संविधान बचाने का लें संकल्प, बाबा साहब को होगी सच्ची श्रद्धांजलि : कन्हैया

संवाद सूत्र वेस्ट बोकारो (रामगढ़) मांडू प्रखंड अंतर्गत बड़गांव पंचागत के अम्बेडकर चौक पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:45 PM (IST)
संविधान बचाने का लें संकल्प, बाबा साहब को होगी सच्ची श्रद्धांजलि : कन्हैया
संविधान बचाने का लें संकल्प, बाबा साहब को होगी सच्ची श्रद्धांजलि : कन्हैया

संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो (रामगढ़): मांडू प्रखंड अंतर्गत बड़गांव पंचागत के अम्बेडकर चौक पर सोमवार को भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस लेदू राम की अध्यक्षता व सुरेन्द्र प्रसाद के संचालन में हुआ। पंचायत के मुखिया कन्हैया रविदास ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि साहब ने अपने जीवन की कुर्बानी देकर भारत की रक्षा के लिए विषमता को दूर कर समता लाने का प्रयास किया। उन्होंने संविधान की रचना करते हुए हमें कई मौलिक अधिकार देकर जीवन जीने की कला बताई। सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा जो कौम अपने का इतिहास को नहीं जानता वह कौम अपने आने वाले पीढ़ी का निर्माण नहीं कर सकता। त्रिलोकी महतो ने कहा कि आजादी के बाद से शासक वर्ग द्वारा प्रतिदिन संविधान में संशोधन कर नई नीति जैसे तीन कृषी कानुन, नई शिक्षा निति एवं निजीकरण के द्वारा हमारे भविष्य को खत्म करने के इरादे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेन्द्र राम,भोला रविदास, समाज के सचिव राजेश कुमार, दिवाकर प्रसाद, विजय कुमार रविदास, राहुल कुमार रवि, महेन्द्र रविदास, चामू राम, दीपक कुमार दास, मुन्ना कुमार, मनोज रविदास, संतोष रविदास, बिक्रम भगत सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

वहीं स्थानीय विद्यालय डॉ. बीआर आंबेडकर उच्च विद्यालय में भी बाबा साहेब की 65 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे टाटा स्टील फाउंडेशन के यूनिट हेड केशव रंजन एवं अरुण अग्रवाल, बारूधुदू पूर्वी के मुखिया रणधीर सिंह, राकोमसंघ के उपाध्यक्ष हीरालाल राम, सहसचिव द्वारिका गंझू, विद्यालय प्रबंधन के सचिव रूपनाथ बौध एवं कोषाध्यक्ष शंभुनाथ राम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवनन्दन राम ऊर्फ रमेश सर एवं विद्यालय के सभी सहायक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यक्रम में शामिल हुए उक्त अवसर पर केशव रंजन ने बाबा साहेब के जीवन के बारे में बच्चों को बताया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहीं। इस डावसर पर स्कूल के बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें, कक्षा दसवी की वर्षा विद प्रथम, करीना कुमारी द्वितीय एवं दिव्या कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कुमार इसके अतिरिक्त विद्यालय के प्रेम एवं कृष कुमार को राज्य स्तर पर तलवारबाजी में स्वर्ण पदक एवं रजत पदक प्रात करने के लिए विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के सहसचिव राजेश प्रसाद एवं बिरेन्द्र पासवान शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी