सब्जी दुकानदारों को डेली मार्केट में करें स्थानांतरित: शंकर चौधरी

संवाद सहयोगी रामगढ़ शहर के स्थानीय कुशवाहा धर्मशाला परिसर में सोमवार को किसान मजदूर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:42 PM (IST)
सब्जी दुकानदारों को डेली मार्केट में करें स्थानांतरित: शंकर चौधरी
सब्जी दुकानदारों को डेली मार्केट में करें स्थानांतरित: शंकर चौधरी

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : शहर के स्थानीय कुशवाहा धर्मशाला परिसर में सोमवार को किसान मजदूर संघ, डेली मार्केट के किसान एवं दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में छावनी परिषद को फिर से सब्जी मार्केट को डेली मार्केट में स्थानांतरित करने की मांग की गई। इस दौरान एक स्वर से कहा गया कि कई वर्षाें से किसान वहां सब्जी बेचने का काम करते आ रहे हैं। ऐसे में अभी तक इस दिशा में निर्णय नहीं लिया जाना चिता का विषय है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि छावनी परिषद में दो प्रकार के नियम हैं। अमीरों के लिए एक नियम और गरीबों के लिए दूसरा नियम। अमीर लोगों ने चार तल्ला, पांच तल्ला इमारत बना ली है, इतना नहीं बेसमेंट में दुकानें चला रहे हैं, लेकिन किसी भी अमीर व्यक्ति पर कोई केस नहीं हुआ और न ही उन्हें जेल भेजा गया। उनका डंडा केवल गरीबों पर चलता है, एफआईआर भी गरीबों पर ही होती है। डेली मार्केट में दुकान लगाने वाले किसान मजदूरों को अगर जल्द फुटबाल मैदान से डेली मार्केट में स्थानांतरित नहीं किया गय तो आगामी 15 दिसंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। इसके बाद शाम चार बजे से पांच बजे तक नुक्कड़ सभा की जाएगी। इस संबंध में रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी को पत्र लिखकर सब्जी दुकानदारों को छावनी फुटबाल मैदान से डेली मार्केट में करें स्थानांतरित करने की मांग की है।

बैठक की अध्यक्षता रामदेव प्रसाद ने तथा संचालन घनश्याम महतो ने किया। बैठक में छावनी परिषद की नामित सदस्य कीर्ति गौरव, पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, अभिमन्यु कुशवाहा, संदीप कुमार, राज कुमार कुशवाहा, प्रदीप गुप्ता, पंकज कुमार, धानु प्रसाद, अनिल कुमार कुशवाहा, मो. नजीर, मिथिलेश कुमार कुशवाहा, राजेश कुमार, नरेश प्रसाद, सीता फल महतो आदि काफी संख्या में संघ के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी