भाकपा माले ने आंदोलन की बनाई रणनीति

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) भाकपा माले राज्य स्थायी कमेटी और मान्यता प्राप्त जिला कमेटी सचिवों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:31 PM (IST)
भाकपा माले ने आंदोलन की बनाई रणनीति
भाकपा माले ने आंदोलन की बनाई रणनीति

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : भाकपा माले राज्य स्थायी कमेटी और मान्यता प्राप्त जिला कमेटी सचिवों की दो दिवसीय बैठक सोमवार को हेसालौंग में संपन्न हो गया। बैठक में संगठन मजबूती व आने वाले समय में किए जाने वाले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। इमें पोषण सखी के मामलों को लेकर 17 दिसंबर को विधान सभा के समक्ष मासस व माले के संयुक्त तत्वाधान में अरुप चटर्जी और बिनोद कुमार सिंह की मौजूदगी में धरना देने, 20 दिसंबर को अनुबंध कर्मियों की मांग पर विधान सभा में धरना देने और इसमें युवा संगठन भी शामिल कराने, 21 दिसंबर को स्वास्थ्य कर्मी तथा सहिया को लेकर विधान सभा के समक्ष धरना कार्यक्रम आयोजित करने, 18 दिसंबर को बिनोद मिश्रा स्मृति दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने तथा अखिल भारतीय किसान महासभा एवं झामस का सधन रुप सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान को 16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस तक पूर्ण करने की बात कही गई। साथ ही वर्ष 2022 के मार्च माह तक जन संगठनों का राज्य सम्मेलन की दिशा में बढ़ाने का कार्य करने की बात कही गई। इसके अलावे आजादी के 75वें वर्षगांठ पर झारखंड के गुमनाम शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित करने, पार्टी संगठन को मजबूत बनाने हेतु जिला कमेटी सदस्यों को सभी प्रखंडों में जन संगठनों के बैनर तले आन्दोलन विकसित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मनोज भगत, जनार्दन प्रसाद, विनोद सिंह, शुभेंदु सेन, गीता मंडल, भुनेश्वर केवट, मोहन दत्ता, भुनेश्वर बेदिया, पुरन महतो, राजकुमार यादव, सीताराम सिंह, उस्मान अंसारी, देवदीप सिंह दिवाकर, बीएन सिंह, रविद्र भुइयां, कार्तिक प्रसाद हाड़ी, बाबूलाल राय, सुनील राणा, आरएन सिंह, कालीचरण महतो, बिरजु राम, देवकीनंदन बेदिया, पच्चू राणा, राजेंद्र मेहता आदि उपस्थित थे। वहीं बैठक को सफल बनाने में भाकपा माले डाड़ी प्रखंड के अशोक गुप्ता, सोहराय मांझी, रामप्रवेश गोप, कौलेशवर रजवार, मदन राम, बिनोद कुमार, रमेश प्रसाद, गोविद राम, चेतन रजवार समेत प्रखंड व जिला कमेटी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई है।

chat bot
आपका साथी