सामाजिक बहिष्कार के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस

संवाद सूत्र बरकाकाना (रामगढ़) ओपी क्षेत्र के हेहल गांव में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:16 PM (IST)
सामाजिक बहिष्कार के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस
सामाजिक बहिष्कार के मामले की जांच करने पहुंची पुलिस

संवाद सूत्र, बरकाकाना (रामगढ़) : ओपी क्षेत्र के हेहल गांव में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर जाति समाज के लोगों द्वारा छोटेलाल करमाली का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। इसके बाद पीड़ित परिवार को सरकारी कुआं से भी पानी लेने पर रोक लगा दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी ने पतरातू एसडीपीओ डा. वीरेंद्र चौधरी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निर्देश के आलोक में पतरातू एसडीपीओ डा. वीरेंद्र चौधरी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। जहां जाति समाज के लोगों को बैठा कर बताया गया कि इस तरह का निर्णय लिया जाना कानूनी जुर्म है। किसी भी व्यक्ति का पानी, रास्ता मौलिक अधिकार होता है। ऐसे तुगलकी फरमान जारी करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है। जाति समाज के लोगों द्वारा अपनी भूल को सुधार करते हुए परिवार को प्रतिबंधों से मुक्त कर दिया। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व छोटेलाल करमाली की पुत्री अपने मित्र के साथ कहीं चली गई थी। इसकी सूचना मिलते ही बरकाकाना पुलिस द्वारा दोनों नाबालिग को परिवार के लोगों को आपसी रजामंदी के तहत सौंप दिया। इस घटना के कारण जाति समाज के लोगों द्वारा छोटेलाल करमाली का सामाजिक प्रतिबंध लगाते हुए सरकारी कुआं से भी पानी तक लेने से मना कर दिया गया था। इस दौरान पतरातू एसडीपीओ डा. वीरेंद्र ने कहा कि पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसके बाद किसी तरह किसी भी व्यक्ति द्वारा पीड़ित परिवार को परेशान किया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी, शांति गिरी, दासों करमाली, सुरेश करमाली, सोनू कुमार, सुमित्रा देवी, सुल्तान अंसारी, संजय प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी