एनसीसी युवाओं में एकता एवं अनुशासन का सिखाता है पाठ : डा उर्मिला सिंह

संवाद सूत्र बरकाकाना (रामगढ़) बिहार और झारखंड ट्रैक-टू का आयोजन एक से 10 दिसंबर त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:10 PM (IST)
एनसीसी युवाओं में एकता एवं अनुशासन का सिखाता है पाठ  : डा उर्मिला सिंह
एनसीसी युवाओं में एकता एवं अनुशासन का सिखाता है पाठ : डा उर्मिला सिंह

संवाद सूत्र, बरकाकाना (रामगढ़) :बिहार और झारखंड ट्रैक-टू का आयोजन एक से 10 दिसंबर तक चलने वाले शिविर का शनिवार को डीएवी बरकाकाना परिसर में विधिवत उदघाटन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी सह विद्यालय प्राचार्या झारखंड जोन डी डा उर्मिला सिंह एवं विशिष्ट अतिथि कर्नल नरेश कुमार भगासरा सेना मेडल एवं कर्नल रंधीर सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। ट्रैक में ऑल इंडिया ट्रैकिग कैंप टू में बिहार एवं झारखंड एनसीसी डायरेक्ट्रैट के अलावे एनसीसी यूपी डायरेक्ट्रैट, एनसीसी दिल्ली डायरेक्ट्रैट, एनसीसी छतीसगढ़ डायरेक्ट्रैट के सीनीयर डीवीजन के एनसीसी कैडैट्स ने भाग लिया। इस कैंप का उद्देश्य कैडेट में चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण, साहस, शौर्य, एडवेंचर कार्य, ट्रैकिग कुशलता, निपुणता, आपसी सदभाव, देश प्रेम एवं सेना में अपने कैरियर को चुनने का अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि एनसीसी सेकेंड लॉइन ऑफ द डिफेंश है। एनसीसी से बच्चों में अनुशासन एवं एकता का पाठ सिखने को मिलता है। एनसीसी हर छात्र के जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। इस ट्रैकिग कैंप में कैडेट्स को चार अलग-अलग रूट को निर्धारित करके भुरकुंडा रूट, कडरू रूट, पतरातू डैम रूट एवं पतरातू वैली ट्रैक में विभाजित किया गया। इस कैंप में सभी कैडेट्स को चार अलग अलग रूट में बाँट कर ट्रैक के साथ ट्रैनिग कराई जा रही है। कैडेट्स कर्नल कैंप कमांडेंट कर्नल नरेश के नेतृत्व में कुशलता पूर्वक एवं सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन दौरान एनसीसी कैडेट्सों में भारी उत्साह देखा गया। वहीं एनसीसी कैडेट्स के मनोरंजन के लिए अंतर निदेशालय टग ऑफ वार, क्वीज प्रतियोगिता, कमांडो नेट प्रतियोगिता सहित क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी निदेशालय के एसोसिएट एनसीसी अधिकारिगण एवं सुबेदार मेजर, जेसीओ, एनसीओ एवं ऑफिस कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबेदार मेजर अशोक कुमार, सुबेदार रामलखन, बीएचएम मोहन सिंह, नायक सुबेदार नंतराम, शिव कुमार पंडित एएनओ दिलीप कुमार झा, संतोष कुमार गुप्ता, लेफ्टिनेंट प्रयाग नेमा, सुनिल कुमार एवं सहित यूडीसी संजय कुमार एवं ट्रैनिग क्लर्क अबु सुफियान सहित कई एएनओ शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी