नाराज लोगों ने जनप्रतनिधियों को लापता घोषित कर लगवाया पोस्टर

संवाद सहयोगी रामगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित किए जाने व डीवीसी की विद्युत कटौती

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:25 PM (IST)
नाराज लोगों ने जनप्रतनिधियों को लापता घोषित कर लगवाया पोस्टर
नाराज लोगों ने जनप्रतनिधियों को लापता घोषित कर लगवाया पोस्टर

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तित किए जाने व डीवीसी की विद्युत कटौती के विरोध में पूर्व से आंदोलित रामगढ़ की जनता ने शुक्रवार को स्थानीय सांसद व विधायकों को लापता घोषित कर दिया। गरीब रथ बचाओ राजधानी एक्सप्रेस वापस लाओ मोर्चा के बैनर तले रामगढ़ के तीनों विधायकों क्रमश: रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, मांडू विधायक टेकलाल महतो समेत सांसद जयंत सिन्हा की लापता लिखी तस्वीर लिए प्रदर्शन करते रहे। आक्रोशित लोगो का कहना था कि राजधानी एक्सप्रेस का रूट परिवर्तित कर दिया जाना बेहद अफसोस जनक है। अब गरीब रथ का रूट बदलने की तैयारी हो रही है। एक साथ दो महत्वपूर्ण ट्रेनों को रामगढ़ जिले से छीनने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि शहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और व्यापार व व्यवसाय ते•ाी से फैल रहा है। शहर में सेना के दो रेजिमेंट अवस्थित है सरकार के इस निर्णय से काफी असर पड़ेगा। वहीं बिजली की स्थित भी बदतर बनी हुई है। डीवीसी 12-12 घंटे बिजली की कटौती कर रही है। इससे उद्योग, व्यवसाय व बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इन परिस्थितियों से अवगत होते हुए भी रामगढ़ के जन प्रतिनिधि मौन साधे हुए है। केवल खानापूर्ति के नाम पर चैंबर की पहल पर दिए गए ज्ञापन को अग्रसारित कर केवल खानापूर्ति की। जनप्रतिनिधियो के रवैये से नारा•ा लोगों ने सभी जन प्रतिनिधियों को लापता घोषित करते हुए पोस्टर लगा दिए। इस दौरान मुख्य रूप से रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान परमजीत सिंह कालरा उर्फ जानू, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, सुनील मालाकार, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष मनजी सिंह, अमित साहू, गुरुनानक स्कूल के पूर्व चेयरमैन इंद्रपाल सिंह सैनी, हरमीत सिंह कालरा, पंकज महतो महतो आदि कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी