हर माह 1.28 लाख राजस्व देने वाले डेली मार्केट में कचरे का अंबार

देवांशु शेखर मिश्र रामगढ़ स्वच्छता को लेकर चल रही मुहिम रामगढ़ शहरी क्षेत्र में दम तो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:37 PM (IST)
हर माह 1.28 लाख राजस्व देने वाले डेली मार्केट में कचरे का अंबार
हर माह 1.28 लाख राजस्व देने वाले डेली मार्केट में कचरे का अंबार

देवांशु शेखर मिश्र, रामगढ़ : स्वच्छता को लेकर चल रही मुहिम रामगढ़ शहरी क्षेत्र में दम तोड़ती दिख रही है। इसी का नतीजा है कि स्वच्छता के पैमाने में यह शहर पिछड़ रहा है। शहर के गली मुहल्लों की चर्चा करना तो दूर छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी के आवासीय परिसर से सटे अस्थायी डेली मार्केट में कचड़े का ढ़ेर लगा है। उसी दीवार से सटे छावनी परिषद कार्यालय है। यहां पिछले तीन महीने से सफाई नहीं हुई। बार-बार अपील के बावजूद वहां छावनी परिषद् के कर्मियों की ओर से साफ-सफाई नहीं कराई गई। प्रति माह 1.28 लाख रुपये राजस्व देने वाला शहर के डेली मार्केट के रूप में परिणत फुटबाल मैदान में दुर्गा पूजा के पहले से ही साफ-सफाई नहीं हुई है। छठ महापर्व के दौरान भी कई बार कहने के बावजूद साफ-सफाई नहीं की गई। स्थानीय सब्जी व्यापारियों के अनुसार उन्होंने इसकी शिकायत छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से की। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने स्वच्छता निरीक्षक को साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया। लेकिन आज भी स्थिति पूर्ववत बनी हुई है। मुख्य बाजार होने के कारण यहां प्रतिदिन काफी संख्या में शहर के लोग सब्जियों की खरीदारी करने पहुंचते हैं। इस डेली मार्केट से प्रति माह छावनी परिषद को 1.28 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है। इस संबंध में डेली मार्केट के संवेदक कैलाश कुमार ने कहा कि साफ-सफाई को लेकर कई बार परिषद के कर्मियों से शिकायत की गई। लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। मुख्य अधिशासी अधिकारी द्वारा स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिए जाने के बावजूद साफ-सफाई नहीं कराई गई। इसी तरह स्थानीय दुकानदार मुकुल कुमार, सोहन महतो, रवि कुमार ने भी कहा कि कचड़े के कारण हमेशा सड़ांध दुर्गंध आती रहती है। अब तो इसी तरह यहां हमलोग सब्जियां बेच रहे हैं लेकिन जो लोग सब्जी खरीदने पहुंचते हैं वे बदबू को लेकर अक्सर शिकायत करते हैं।

chat bot
आपका साथी