एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को जो भी करना पड़ेगा करुंगी : ममता

संवाद सहयोगी रामगढ़ विधायक ममता देवी ने शुक्रवार को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:31 PM (IST)
एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को जो भी करना पड़ेगा करुंगी : ममता
एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को जो भी करना पड़ेगा करुंगी : ममता

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : विधायक ममता देवी ने शुक्रवार को धनबाद मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार बंसल को ज्ञापन सौंपकर राजधानी एक्सप्रेस एवं चोपन एक्सप्रेस के पूर्व के रूट में परिचालन शुरू कराने की मांग की। विधायक धनबाद डीआरएम कार्यालय में पहुंचकर मुलाकात कर जनहित की समस्या को जोरदार तरीके से उठाई। विधायक ने कहा कि वह रामगढ़ सहित जिले की जनता की भावना के साथ खड़ी हूं। ट्रेनों के परिचालन के लिए जो भी करना पड़ेगा करूंगी। विधायक ने डीआरएम को बताया कि रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जो रांची से मुरी भाया बरकाकाना होकर दिल्ली चलती थी। उसका मार्ग परिवर्तन करते हुए अब बरकाकाना की जगह पर लोहरदगा टोरी मार्ग से परिचालन का आदेश दिया गया है। वहीं रांची चोपन एक्सप्रेस जो बरकाकाना होकर चलती थी। उसे विभाग ने बंद कर दिया है। विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि रामगढ़ जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है, जहां भारत सरकार की अनुषांगिक सीसीएल की कई परियोजनाएं संचालित है। इसके अलावा देश का सबसे बड़ा मिलिट्री ट्रेनिग कैंप यहां मौजूद है, जिदल, टाटा, एनटीपीसी जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों के प्रतिष्ठान इस क्षेत्र में काम करती है। जहां से किसान, मजदूर व्यवसायिक, औद्योगिक एवं राजनीतिक गतिविधियां भी संचालित होती हैं। आवागमन के ²ष्टिकोण से रामगढ़ जिले में बरकाकाना जंक्शन का एक महत्वपूर्ण स्थान है। इस महत्वपूर्ण स्थान से रांची राजधानी एक्सप्रेस भाया बरकाकाना जो सप्ताह में दो दिन इस मार्ग से प्रस्थान करती थी उसे पूर्ण रुप से बंद कराना व रांची चोपन जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों का बंद करना इस क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे निर्णयों से आम जनों सहित क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं व्यवसायिक गतिविधियों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। साथ ही विधायक ने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी रेल मंत्री, रेल मंत्रालय भारत सरकार सहित अन्य वरीय अधिकारियों को पत्राचार कर उपरोक्त्त ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन का विरोध किया है। कहा कि मैं जनप्रतिनिधि हूं जन भवान का कद्र आता है।

chat bot
आपका साथी