ट्रांसफार्मर में लगी लाखों की कंट्रोलिग स्वीच चोरी

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) गिद्दी गांधी चौक में कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति के लिए लगे ट्रांसफाम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:27 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:27 PM (IST)
ट्रांसफार्मर में लगी लाखों की कंट्रोलिग स्वीच चोरी
ट्रांसफार्मर में लगी लाखों की कंट्रोलिग स्वीच चोरी

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी गांधी चौक में कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति के लिए लगे ट्रांसफार्मर में लगे कंट्रोलिग 400 एंपियर स्वीच की शुक्रवार की सुबह दिनदहाड़े चोरी हो गई। बाद में बिजली विभाग के कर्मियों ने ट्रांसफार्मर रूम में एक चुनने वाली महिला को घुसा देख उसके साथ बाहर में खड़ी एक अन्य महिला को भी पकड़ सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने दोनों महिलाओं को गिद्दी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान उनके चुनी गई समान में स्वीच की खोजबीन किया, तो नहीं मिला। वहीं गिद्दी विद्युत विभाग प्रबंधन ने चोरी गए 400 एंपियर के स्वीच की कीमत करीब डेढ़ लाख आंका है। इस संबंध में गिद्दी सुरक्षा पदाधिकारी जयलाल रविदास ने गिद्दी थाना पुलिस को लिखित सूचना दी है। विद्युत विभाग के कर्मियों ने बताया कि सुबह में गांधी चौक ट्रांसफार्मर में काम कर नीचे चले गए थे। वापस थोड़ी देर में आया तो एक चुनने वाली महिला को अंदर घुसा देखा। इसी बीच देखा कि ट्रांसफार्मर को कंट्रोलिग करने के लिए लगा स्वीच गायब है। पूछताछ करने लगा तो बाहर उसकी एक और साथी महिला को भी रोक लिया। जबकि पूछताछ में उसके साथ अन्य तीन महिला भाग जाने की बात सामने बाई। सभी महिला सांडी रामगढ़ की है। महिला के पकड़ जाने और स्वीच चोरी होने की जानकारी संबंधित अधिकारी को देने पर जब महिला द्वारा चुन कर बोरा में रखा गया समान की जांच की गई तो गिद्दी सीएचपी से चुनकर रखा गया लोहा का समान मिला। परंतु स्वीच नहीं पाया गया। कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि सुबह दस बजे काम करने के दौरान स्वीच था। वापस 15-20 मिनट के बाद आने पर स्वीच गायब मिलता है और ट्रांसफार्मर रूम के अंदर महिला का होना, यह सब चुनने वाली महिलाओं के गिरोह के उपर ही स्वीच चोरी करने का संदेह बता रहा है। वहीं सुरक्षा कर्मियों द्वारा दो चुनने वाली महिलाओं को थाना में देने के बाद चुनने वाली महिलाओं के सूवना पर अन्य तीन महिला भी गिद्दी थाना में आकर साथ बैठी हुई हैं। बताते चले कि हाल के दिनों में गिद्दी कॉलोनी में चोरी की घटना में काफी इजाफा हुआ है। साथ ही रामगढ़ व सांडी क्षेत्र से लोहा व प्लास्टिक चुनने वाले लोगों झूंड-झूंड में आ रहे हैं। वहीं गिद्दी थाना पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी