विश्व दिव्यांग दिवस पर राजस्थान में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए टीम रवाना

संवाद सहयोगी रामगढ़ विश्व दिव्यांग दिवस पर राजस्थान में आयोजित क्रिकेट मैच खेलने के लिए बुध

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:05 PM (IST)
विश्व दिव्यांग दिवस पर राजस्थान में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए टीम रवाना
विश्व दिव्यांग दिवस पर राजस्थान में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए टीम रवाना

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : विश्व दिव्यांग दिवस पर राजस्थान में आयोजित क्रिकेट मैच खेलने के लिए बुधवार को राजस्थान के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व टीम को थाना चौक स्थित होटल शिवम ईन में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों को ससम्मान विदाई दी गई। यह टीम फेडरेशन ऑफ स्पो‌र्ट्स फॉर डिसेबल्ड एसोसिएशन की ओर से झारखंड के लिए राजस्थान से मुकाबला करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला तीन दिसंबर को राजस्थान के कोटा स्थित जेके पेवेलियन स्टेडियम में होगा। टीम को अंतर्राष्ट्रीय वैश फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता राधेश्याम अग्रवाल व स्पो‌र्ट्स फॉर दिव्यांग फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक विजय मेवाड़ ने खिलाड़ियों को माला पहना कर व जर्सी भेंटकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया। वैश फेडरेशन के वरीय अंतराराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रवाल ने शुभकामना देते हुए खिलाड़ियों से कहा पूरे जोश के साथ राजस्थान में खेलकर झारखंड के लिए मेडल जीत कर लाए। वरीय भाजपा नेता राधेश्याम अग्रवाल ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा आप दिव्यांग •ारूर हैं, लेकिन आप में क्षमता की कोई कमी नही। प्रदेश संरक्षक विजय मेवाड़ ने कहा झारखंड के दिव्यांग खिलाड़ी हमेशा की तरह, इस बार भी प्रदेश की शान बढ़ाने में पूरा दम लगाएंगे। समाजसेवी संतुभाई मानिक ने भी खिलाड़ियों को ससम्मान देकर विदाई दी। फेडरेशन के प्रदेश सचिव अतहर अली के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया। टीम में गिरीडीह से (कप्तान )आकाश सिंह, रांची से गुलाम मुस्तफा, बबलू गोप, अजहर अंसारी,जतिन कुमार, विनोद कुमार, अर्जुन कुमार, शिवचरण कुमार, राजकपूर महतो, आर्यन राज, ताराचंद, मंगल मुंडा, राहत हुसैन व टीम मैनेजर संदीप करमाली शामिल है।

chat bot
आपका साथी