ट्रेन ठहराव, बिजली कटौती आदि को ले सड़क पर व्यवसायी

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रामगढ़ के आह्वान पर डाड़ी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:08 PM (IST)
ट्रेन ठहराव, बिजली कटौती आदि को ले सड़क पर व्यवसायी
ट्रेन ठहराव, बिजली कटौती आदि को ले सड़क पर व्यवसायी

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रामगढ़ के आह्वान पर डाड़ी प्रखंड के चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य सुनील दुबे के नेतृत्व में रांची दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एवं रांची चोपन एक्सप्रेस को बरकाकाना जंक्शन से पूर्ण रूप से बंद करने व विद्युत कटौती के विरोध में गिद्दी चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके डाड़ी चैंबर के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, व्यापारी, समाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिक व स्थानीय लोगों ने अभियान में शामिल होकर मांगों के विरोध में हस्ताक्षर किया। पीएम के नाम भेजे जाने वाले पत्र में कहा गया है कि रामगढ़ जिला में सिक्ख रेजीमेंट सेंटर, पंजाब रेजीमेंट सेंटर का प्रशिक्षण केंद्र, टाटा कंपनी, जिदल कंपनी, भारत सरकार की अनुशांगिक ईकाई सीसीएल, सेल, पीटीपीएस, एनटीपीसी के अलावे सैकड़ों संख्या में सिमेंट, छड़ के कल कारखाने अवस्थित है। इस कारण रामगढ़ जिला का बरकाकाना जंक्शन आचागमन के ²ष्टिकोण से अतिमहत्वपुर्ण है। रामगढ़ जिला के अलावे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों के लोगों द्वारा राजधानी एक्सप्रेस का का उपयोग बरकाकाना जंक्शन से करते आ रहे है। परंतु बरकाकाना जंक्शन से बंद करने अधिसूचना जारी करते हुए परिचालन रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन होते कर दिया गया है। साथ ही रांची चोपन एक्सप्रेस का परिचालन भी बरकाकाना जंक्शन से बंद कर दिया गया है। पीएम से राजधानी व चोपन एक्सप्रेस को बरकाकाना जंक्शन से परिचालन चालू कराने की मांग की है। वहीं मुख्यमंत्री से रामगढ़ जिला विद्युत विभाग रामगढ़ को राजस्व देने वाला दुसरा जिला है। परंतु बीते दो तीन माह से रामगढ़ जिला में अप्रत्याशित रूप से बिजली की कटौती की जा रही है। बिजली कटौती से क्षेत्र में आम जनजीवन, औद्योगिक शैक्षणिक आदि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। मुख्यमंत्री से बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की है। हस्ताक्षर करने वालों में डाड़ी चैंबर कार्यकारिणी सदस्य सुनील दुबे, मुखिया प्रेमलता सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, सुनील सिन्हा, वृजकिशोर पाठक, महेंद्र कुमार, दिलीप, सुमन, सोनाली दुबे आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी