द्वार आई सरकार, समस्या का हुआ समाधान

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) मांडू प्रखंड के मंझला चुंबा पंचायत सचिवालय समीप बुधवार को आपके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:49 PM (IST)
द्वार आई सरकार, समस्या का हुआ समाधान
द्वार आई सरकार, समस्या का हुआ समाधान

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : मांडू प्रखंड के मंझला चुंबा पंचायत सचिवालय समीप बुधवार को आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीपीओ विजय कुमार, मुखिया उपेंद्र कुमार सिंह, उपमुखिया अजीत मुंडा, प्रखंड समन्वयक रंजीव साव, महेंद्र दास व संतोष मोदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में अंचल व सीडीपीओ कार्यालय, आपूर्ति विभाग, पुशपालन विभाग, मनरेगा, पेयजल, पंचायती राज, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, निर्वाचन, जेएसएसपीएस, कल्याण एवं स्वच्छता, धान अधिप्राप्ति को ले रजिस्ट्रेशन, कोविड टीकाकरण, ई-श्रम कार्ड, आधार पंजीकरण व शुद्धीकरण आदि विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। इनमें सभी विभागों के करीब 472 आवेदन आया। इसमें 181 आवेदनों में जॉब कार्ड, श्रम कार्ड व प्रधानमंत्री आवास, काम की मांगों समेत कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। जबकि 5 नए जोब कार्ड खोले गए, 150 कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरण, फुलो झानो आर्शिवाद योजना के तहत पांच लोगों को दस-दस हजार चेक, मनरेगा के तहत 100 दिन काम करने वाले 6 लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर बीपीओ विजय कुमार व मुखिया उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य पंचायत स्तर पर सरकार जाकर लोगों को सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य करें। सरकार के इस कार्यक्रम से लोगों को लाभ पहुंच भी रहा है। कई मामले जो काफी समय से लंबित चल रहे थे, उस का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया है। मौके पर बीपीएम समरेश सिन्हा, उदयभुषण महतो, रंजीत रजक, ज्ञानी कुमार, सुरेंद्र कुमार, हरिचरण महतो, खुर्शीद आलम, मनोज सिंह, जयलाल रविदास, विजुन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मनोज महतो, जयप्रकाश साव, धीरन साव, इंद्रदेव सिंह, विरेंद्र मुंडा, कुलदीप मुंडा, निर्मल मुंडा, आजाद रविदास, पप्पू साव, मीना देवी, शांति देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी