पूजा-अर्चना से मिलती है आत्मिक शांति : रोशनलाल

संवाद सूत्र रजरप्पा(रामगढ़) सीसीएल रजरप्पा के आवासीय कॉलोनी स्थित श्री श्री पठवा हनुमान मंि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:04 PM (IST)
पूजा-अर्चना से मिलती है आत्मिक शांति : रोशनलाल
पूजा-अर्चना से मिलती है आत्मिक शांति : रोशनलाल

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : सीसीएल रजरप्पा के आवासीय कॉलोनी स्थित श्री श्री पठवा हनुमान मंदिर का 36 वां स्थापना दिवस सोमवार को शारिरिक दूरी का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस को लेकर मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड जाप भी किया गया। साथ ही ब्राह्मणों द्वारा जाप सहित धार्मिक अनुष्ठान का कार्य संपन्न कराया गया। जिसमें क्षेत्र के आसपास से सैकड़ों लोग शामिल हुए। मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह आजसू के बड़कागांव प्रभारी रोशनलाल चौधरी सोमवार को मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना व दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पूजा-अर्चना से आत्मिक शांति मिलती है। वहीं धार्मिक कार्यक्रमों से क्षेत्र का वातावरण भी शुद्ध होता है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुख शांति और खुशहाली की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान पठवा मंदिर ग्रुप के हाथों विधिवत पूजन संपन्न कराया। सर्वप्रथम पठवा हनुमान मंदिर ग्रुप के सहयोग एवं मौजूदगी में मुर्ति का दुध, दही, मधु, धी, गंगा जल से अभिषेक किया गया। साथ ही नया चोला पहनाया गया। तत्पश्चात पुजा हवन आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमे प्रसाद स्वरूप खीर लेने के लिए भक्तों की अच्छी खासी भीड़ यहां पहुंची। इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा देखी गई। इस दौरान पहुचे सभी लोगो ने शारिरिक दूरी का पालन करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। पठवा हनुमान मंदिर पुजारी नागा बाबा ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1985 ई. में किया गया था। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पठवा हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर रात भर अखंड भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। जिसमें आवासीय कॉलोनी के दर्जनों लोग शामिल होते हैं। मौके पर मंदिर के पुजारी नागा बाबा सहित पटवा मंदिर ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी