खेल तनाव ही नहीं, जीवन की राह को भी बनाता है आसान : अमित

संवाद सहयोगी रामगढ़ सिदो-कान्हू जिला मैदान में सोमवार को स्व. विष्णु शर्मा मेमोरियल टी-20

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:42 PM (IST)
खेल तनाव ही नहीं, जीवन की राह को भी बनाता है आसान : अमित
खेल तनाव ही नहीं, जीवन की राह को भी बनाता है आसान : अमित

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : सिदो-कान्हू जिला मैदान में सोमवार को स्व. विष्णु शर्मा मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहल क्वार्टर फाइलन मैच खेला गया। मैच रातू क्रिकेट एकेडमी रांची बनाम यंग क्रिकेट क्लब भुरकुंडा के बीच खेला गया। मैच को यंग क्रिकेट एकेडमी ने 14 रन से जीत कर अपना विजयी अभियान जारी रखा। इधर टॉस यंग क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 159 रन बनाए। यंग क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाज मुमताज ने अ‌र्द्धशतक 59 रन बनाया। जबकि लक्ष्मण 21 रन, रातु क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज विभाष ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। शिवम 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिया। दूसरे पाली में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची टीम ने नौ विकेट खोकर 145 रन बनाया। जिसमे सब से अधिक बिभाष ने 56 रन बनाए, हर्ष 28 रन बनाया। यंग क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज में हर्ष राणा 4 ओवर 29 रन देकर दो विकेट लिया। सामंत ने 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिया। यंग क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 14 रन जीत लिया। मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार मुमताज को दिया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि शहर के व्यवसायी अमित कुमार साहू ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल तनाव को मुक्त करता है। जीवन जीने की राह को आसान बनाता है। क्योंकि आज हर कोई परेशान है। मौके पर संरक्षक सदस्य रणंजय कुमार, सरदार अनमोल सिंह, राजेंद्र नायक, महेंद्र प्रजापति, रवि प्रसाद, प्रदीप कुमार शर्मा , सदस्य राजकिशोर ,अजीत कुमार, बासुदेव प्रसाद कुशवाहा, शिव चंद्र महतो, मोहन पांडे, सचिव विजय सिंह, कोषाध्यक्ष असित कुमार दास, क्रिकेट प्रशिक्षक मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार साहू, सचिव विजय सिंह, राज किशोर आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी