फुटपाथ दुकानदारों के लिए बन कर तैयार वेडिग जोन

देवांशु शेखर मिश्र रामगढ़ शहरी क्षेत्र के फुटपाथ पर सब्जी व फल बेचने वालों के लिए अच्छी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:47 PM (IST)
फुटपाथ दुकानदारों के लिए बन कर तैयार वेडिग जोन
फुटपाथ दुकानदारों के लिए बन कर तैयार वेडिग जोन

देवांशु शेखर मिश्र, रामगढ़ : शहरी क्षेत्र के फुटपाथ पर सब्जी व फल बेचने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें सब्जी की टोकरियां लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए जिला प्रशासन की पहल पर छावनी परिषद रामगढ़ कैंट ने शहर के नए बस पड़ाव के पीछे वेंडिग जोन तैयार कराया है। जानकारों के अनुसार वर्तमान में एक साथ करीब तीन सौ फुटपाथ दुकानदारों को एक साथ इस वेंडिग जोन में शिफ्ट किया जा सकेगा। इसके लिए छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कार्याें की प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। शुक्रवार की देर शाम उन्होंने वेंडिग जोन का निरीक्षण किया। माना जा रहा है कि जल्द ही सड़क व फुटबाल मैदान में सब्जी व फल दुकान लगाने वाले दुकानदारों को यहां शिफ्ट कराया जा सकेगा। जिला प्रशासन की पहल पर छावनी परिषद ने नए बस पड़ाव के पिछले हिस्से में पहले चरण में करीब तीन सौ दुकानदारों के बैठने के लिए चबुतरे का निर्माण कराया है। यहां निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। इसके अलावा दूसरे छोर पर भी निर्माण कराया जाएगा। अनुमान के मुताबिक यहां भी करीब दो सौ दुकानदारों को शिफ्ट किया जा सकेगा। कोरोना की पहली लहर के बाद डेली मार्केट व पुराने बस पड़ाव के पिछले हिस्से में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को पहले तो जिला मैदान में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद स्थानीय फुटबाल मैदान में। वर्तमान में भी अधिकतर दुकानदार फुटबाल मैदान में ही अपनी दुकानें लगा रहे हैं। पूर्व उपायुक्त की पहल पर दुकानदारों के लिए वेडिग जोन तैयार करने की योजना तैयार की गई।

--------------------- शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में मिलेगी मदद

रामगढ़ : जिला प्रशासन व छावनी परिषद की पहल पर अगर सब कुछ सही दिशा में कार्रवाई चली तो शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में बड़ी मदद मिलेगी। प्रशासनिक जानकारों के अनुसार सड़क किनारे सब्जी व फल की दुकानें लगाने वालों को भी एक ही स्थान पर वेंडिग जोन में ही शिफ्ट किया जाएगा। इससे सड़क पर यातायात की समस्याएं लगभग दूर होगी।

chat bot
आपका साथी