आए 801 आवेदन, 262 का आन द स्पाट समाधान

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) डाड़ी प्रखंड के रबोध पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय रबोध प्रागंण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:41 PM (IST)
आए 801 आवेदन, 262 का आन द स्पाट समाधान
आए 801 आवेदन, 262 का आन द स्पाट समाधान

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : डाड़ी प्रखंड के रबोध पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय रबोध प्रागंण में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि हजारीबाग जिला पशुपालन पदाधिकारी न्यूटन तिर्की, डाड़ी बीडीओ संतोष गुप्ता, डाड़ी सीओ निशात अंबर, जिला परिषद सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, मुखिया नीतु देवी, पंसस पुरूषोत्तम करमाली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में अंचल व सीडीपीओ कार्यालय, आपूर्ति विभाग, पुशपालन विभाग, मनरेगा, पेयजल, पंचायती राज, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, निर्वाचन, जेएसएसपीएस, कल्याण एवं स्वच्छता, धान अधिप्राप्ति को ले रजिस्ट्रेशन, कोविड टीकाकरण, ई-श्रम कार्ड, आधार पंजीकरण व शुद्धीकरण आदि विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। इन सभी विभागों के करीब 801 आवेदन मिले है। इसमें करीब 262 आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। जबकि करीब 76 नए जोब कार्ड खोले गए, धोती साड़ी 20 लोगों के बीच, कंबल 30 वितरण, 12 मिट्टी हेल्थ कार्ड तथा मनरेगा में 100 दिन कार्य करने वाले मानिक लाल व रामदास महतो को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया है। मौके पर न्यूटन तिर्की, संतोष गुप्ता व निशात अंबर ने कहा कि सरकार का उद्देश्य को लोगों से लाभ उठाने की अपील की है। मौके पर बीपीओ शंकर प्रसाद, जेई सुशील केशरी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, बीपीएम मुरलीधर महतो, बीटीएम पुष्पा कुमारी, सुपरवाईजर अफसरा प्रवीण, डा. तसलीम, डा. नाजीर, विजय कुमार, अजित तिवारी, लक्ष्मी महतो, पियुष रंजन, देवनारायण महतो, बबन कुमार, मो. एकलाख, राहुल राज, जयप्रकाश पासवान, नरेश कुमार, अमित कुमार, प्रकाश कुमार, विरेंद्र कुमार रवि, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, बासुदेव कुमार, अरूण कुमार, पुरन साव, दिनेश कुमार, रितेश कुमार, प्रकाश मुर्मू, सभी विभाग, जेएसएलपीएस के कर्मी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी