41 वर्षीय अनूप टेटे ने अपने घर में फंदे से झूल कर दी जान

संवाद सूत्र वेस्ट बोकारो (रामगढ़) वेस्ट बोकारो के बारूघुटू पूर्वी पंचायत अंतर्गत ड्राइवर ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:35 PM (IST)
41 वर्षीय अनूप टेटे ने अपने घर में फंदे से झूल कर दी जान
41 वर्षीय अनूप टेटे ने अपने घर में फंदे से झूल कर दी जान

संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो (रामगढ़): वेस्ट बोकारो के बारूघुटू पूर्वी पंचायत अंतर्गत ड्राइवर हाट के चर्च के पास रहने वाले 41 वर्षीय अनूप टेटे ने अपने घर में ही हीटर के वायर का फंदा बना कर फांसी लगा ली, इससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाबत मुखिया रंधीर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात लगभग दस बजे वो शराब के नशे में घर आया। फिर सोने के लिए अपने कमरे में चला गया। रविवार की सुबह उसके छोटे भाई 26 वर्षीय आशीष टेटे और मां ने देखा कि काफी देर तक अनूप सोया हुआ है तो उसे जगाने गए। तब देखा कि अनूप फंदे से लटका हुआ है। भाई और मां रोने बिलखने लगे, पड़ोसियों ने सुना तो मुखिया को खबर की मुख्य ने पुलिस को। पुलिस अनूप के घर आकर इसके शव को उतार कर सेंट्रल अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अनूप अपने घर के बिस्तर पर चढ़ कर छत में लगे पाइप में खाना बनाने वाले हीटर के तार (वायर) को बांध कर और दूसरा सिरा गले में बांध कर चौंकी (बिस्तर) से कूद गया। जब जान निकलने लगी तो छटपटाहट में उसका एक पैर बिस्तर तक गया भी मगर तब तक उसके गर्दन की हड्डी टूट गई थी और शरीर निस्तेज हो चुका होगा। अनूप के इस तरह से आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं लग सका। माना जा रहा है कि 41 वर्ष हो जाने के बावजूद ढंग की नौकरी और विवाह न होना हो सकता है। अनूप के इस तरह चले जाने से मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी