राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग व अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ 16 को बंद रहेगा रामगढ़

संवाद सहयोगी रामगढ़ चैंबर भवन के सभागार में रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:17 PM (IST)
राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग व अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ 16 को बंद रहेगा रामगढ़
राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग व अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ 16 को बंद रहेगा रामगढ़

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : चैंबर भवन के सभागार में रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों ने बैठक कर राजधानी एक्सप्रेस, रांची चोपन एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन एवं जिले में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया। तय हुआ कि आगामी 16 दिसंबर को रामगढ़ बंद रहेगा। इससे 15 दिसंबर को शाम साढ़े छह बजे से स्थानीय सुभाष चौक से चट्टी बाजार तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इससे पूर्व आगामी 29 नवंबर को इसी मुद्दे को लेकर जिले भर में 20 हजार लोगों से हस्ताक्षर करवा कर प्रधानमंत्री के कार्यालय को भेजा जाएगा। पुन: दो दिसंबर को जेबीभीयूएनएल रामगढ़ कार्यालय में धरना, आागमी चार दिसंबर को डीवीसी रामगढ़ के समक्ष धरना, सात दिसंबर को एडीएमआर बरकाकाना कार्यालय में धरना, इसी बीच स्थानीय सांसद एवं विधायकों के आवासों पर भी धरना दिया जाएगा। साथ ही तय हुआ कि पूरे मामले से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को भी अवगत कराया जाएगा। बोलो रामगढ़ अभियान की सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए चैंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने समन्वय समिति का गठन किया इसमें अरुण कुमार राय सभापति रेलवे, मनजीत सिंह सभापति ऊर्जा विभाग के अलावा पूर्व अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, सुबोध पांडे, अनूप कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह एवं बालकृष्ण जालान के नामों की घोषणा की। वहीं यह कमेटी सभी सामाजिक संस्थानों एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दुकानदारों सहित आमजन तक इस अभियान को पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे एवं विद्युत विभाग के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने पर अंतिम निर्णय लेंगे। बैठक में मुख्य रूप से चैंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष अमरेश गणक, सचिव भूपेंद्र सिंह, संगठन सचिव गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, मनजी सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, अनूप कुमार सिंह, अरुण कुमार राय, विष्णु पोद्दार, मनोज चतुर्वेदी उर्फ मानू, अमित कुमार सिन्हा, नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता, मुरारीलाल अग्रवाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी