हौसलों की उड़ान को पर देता रहेगा टाटा स्टील:शैलजा

संवाद सूत्र वेस्ट बोकारो (रामगढ़) अपने संचालन क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देते हुए टाटा स्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 07:49 PM (IST)
हौसलों की उड़ान को पर देता रहेगा टाटा स्टील:शैलजा
हौसलों की उड़ान को पर देता रहेगा टाटा स्टील:शैलजा

संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो (रामगढ़): अपने संचालन क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देते हुए टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन ने ऑफिसर्स क्लब में गुरुवार को रामगढ़ जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 के विजेताओं को सम्मानित किया। रॉ-कोल के वीपी सुंदर रमम की धर्मपत्नी शैलजा सुंदररम ने कुल 17 एथलीटों को सम्मानित किया, जिसमें सपना कुमारी ने 60 मीटर दौड़ व लंबी कूद, सीमा कुमारी ने शॉटपुट, अलका कुमारी व रूपा कुमारी ने 100 मीटर की दौड़, पायल कुमारी ने शॉटपुट, खुशबू कुमारी ने भाला फेंक, रोहित कुमार ने 800 मीटर एवं 1500 मीटर की दौड़, रितेश कुमार ने 300 मीटर, उत्तम सिंह ने शॉटपुट, संदीप कुमार व निखिल कुमार ने लॉन्ग जंप प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते। जबकि मिराज अख्तर व आयुष कुमार ने लांग जंप और निकिता कुमारी ने भाला फेंक प्रतियोगिताओं में रजत पदक हासिल किए। वहीं लक्ष्मी कुमारी ने 100 मीटर दौड़, हलका कुमारी ने बॉल थ्रो और सिद्धार्थ कुमार ने शॉटपुट प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते। इन सभी 16 एथलीटों में से 11 टाटा स्टील फीडर सेंटरों से हैं, जिन्होंने बड़े मंच पर अपने प्रतिभा व दमखम की छाप छोड़नी शुरू कर दी है। मौके पर शैलजा रमम ने इन विजेताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप अपने उड़ान को और हौसले को बनाये रखें, आसमान की छूने के अवसर मिलते रहेंगे। आपकी उड़ान के लिए आपके परों को ताकत देने को टाटा स्टील हर संभव सहयोग को तत्पर है। इसके बाद मुख्य अतिथि सहित रक्षा दीक्षित, बीवी प्रियमवदा, नीना श्रीवास्तव और सरिता पटेल के साथ पुंडी में जेएन टाटा पार्क और सर दोराबजी टाटा बायोडायवर्सिटी पार्क का भी दौरा किया।

chat bot
आपका साथी