पाकिस्तान को सिखाया सबक, बांग्लादेश को कराया आजाद :बन्ना

संवाद सूत्र अरगडा ( रामगढ ) सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को अरगड्डा पहुंचे। उन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 07:07 PM (IST)
पाकिस्तान को सिखाया सबक, बांग्लादेश को कराया आजाद :बन्ना
पाकिस्तान को सिखाया सबक, बांग्लादेश को कराया आजाद :बन्ना

संवाद सूत्र अरगडा ( रामगढ ) सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को अरगड्डा पहुंचे। उनके साथ राज्य सभा सदस्य धीरज साहू, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक ममता देवी शामिल थीं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अरगड्डा ट्रेकर स्टैंड के समीप आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज हम लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पद चिह्नों पर चलने की जरूरत है । उन्होंने देश के लिए अपने को बलिदान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को सबक सिखा कर बंगला देश को आजादी दिलाई। आज उनकी कमी हम सभी को खल रही है। देश को आगे बढ़ाने में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी व पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जो किया वह अन्य के लिए एक सीख है। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की। इससे पूर्व अरगड्डा स्टैंड स्थित इंदिर गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अरगडा चपरी मोड़ के समीप कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष समसूद खान व अमर मुंडा के नेतृत्व में अतिथियों को जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना पासवान व संचालन प्रवक्ता मुकेश यादव ने किया। कार्यक्रम में शमसेर आलम, संजय लाल पासवान, पंकज प्रसाद तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, बजरंगी महतो, वीरेंद सिंह, चन्द्र शेखर पटवा, समसूद खान, अमर मुंडा, कार्तिक महतो, राहुल सिंह, धीरेंद्र सिंह, राजू पटेल, जनार्दन पाठक, खोगेंद्र साव, सज्जाद खान, पिटू अंसारी सहित दर्जनो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी