छठ घाट के निर्माण में अनियमितता, लोग नाराज

संवाद सूत्र बरकाकाना(रामगढ़) नयानगर सीसीएल कॉलोनी स्थित सियरबुकी नदी पर नगर परिषद राम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 07:15 PM (IST)
छठ घाट के निर्माण में अनियमितता, लोग नाराज
छठ घाट के निर्माण में अनियमितता, लोग नाराज

संवाद सूत्र, बरकाकाना(रामगढ़) : नयानगर सीसीएल कॉलोनी स्थित सियरबुकी नदी पर नगर परिषद रामगढ़ द्वारा बनाया गया छठ घाट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता दिख रहा है। उद्घाटन से पूर्व ही लाखों रुपये की लागत से बने घाट की स्थिति बिगड़ गई है। इससे कॉलोनी के लोगों में ठिकेदार के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों ने बताया कि घाट का निर्माण किस प्रकार किया गया है की नदी के बहाव से किनारे की मिट्टी काटकर बह जा रही है। किनारे पर गहरा गड्ढा होने से लोग नदी का पानी उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इधर छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी होती दिख रही है। मिट्टी के कटाव से अ‌र्घ्य देने में उन्हें परेशानी हो सकती है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि स्थिति की जानकारी मिलने पर ठेकेदार ने खानापूर्ति करते हुए किनारे को जेसीबी मशीन के द्वारा बालू निकालकर भर दिया है। समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। बताया कि पानी के बहाव में बालू फिर बह जाएगा। स्थिति जस का तस रह जाएगा। नदी का पानी का उपयोग करने वाले लोगों को इससे परेशानी होगी। किनारे पर गड्ढा होने से कभी भी अनहोनी हो सकती है।

क्या कहते हैं वार्ड पार्षद

इस संबंध में नगर परिषद के वार्ड पार्षद विनोद तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद का उदासीन रवैया के कारण यह छठ घाट का दुर्दशा हुई है। संवेदक का बकाया किस्त नगर परिषद कार्यालय में जमा है , यह छठ घाट का रिपेयरिग करने व देखरेख करने के लिए संवेदक सहित नगर परिषद कार्यालय कि अधिकारियों की सूचना दे दी गई है। हमें भी मालूम है कि छठ घाट में पानी के अधिक बहाव के कारण मिट्टी कटाव हो गया है। यथाशीघ्र अधिकारियों से मिलकर समस्या का निपटारा किया जाए। ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो।

chat bot
आपका साथी