कला व वाणिज्य संकाय में पढ़ाई है जारी पर विज्ञान संकाय में नामांकन पर रोक

संवाद सहयोगी रामगढ़ इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में रामगढ़ कालेज में नामांकन को लेक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:19 PM (IST)
कला व वाणिज्य संकाय में पढ़ाई है जारी पर विज्ञान संकाय में नामांकन पर रोक
कला व वाणिज्य संकाय में पढ़ाई है जारी पर विज्ञान संकाय में नामांकन पर रोक

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में रामगढ़ कालेज में नामांकन को लेकर प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति करने की मांग को लेकर गुरुवार को आजसू छात्र संघ ने विभावि कुलपति डा. मुकुल देव नारायण से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा है कि महाविद्यालय रामगढ़ में इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम सत्र 2021-23 में कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई जारी है। वहीं विज्ञान संकाय में नामांकन प्रक्रिया रोक दी गई है, आखिर क्यों। विज्ञान संकाय में नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर संघ कालेज प्रबंधन व कुलपति से कई दौर की बातचीत और आंदोलन भी कर चुका है। कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के पहल पर बीते 18 अक्टूबर को कुलपति, कालेज प्रबंधन व संघ के बीच त्रिपक्षीय वार्ता के अनुसार रामगढ़ महाविद्यालय में इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर प्रभारी प्राचार्य नियुक्ति करने का आदेश जारी किया गया। कितु अब तक प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति नहीं हुई। इस बाबत संघ के विभाव प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल विश्वविद्यालय कुलपति मुकूल नारायण देव में मुलाकात कर प्रभारी प्राचार्य नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा। मौके पर विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कहा कि छात्र हित को लेकर संघ रामगढ़ महाविद्यालय के इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में नामांकन को लेकर प्रयासरत और आंदोलनरत हैं। कुलपति, कालेज प्रबंधन व आजसू छात्र संघ के त्रिपक्षीय वार्ता और बीते 20 अक्टूबर को रामगढ़ महाविद्यालय के स्टाफ काउंसिल की बैठक में विज्ञान संकाय में प्रभारी प्राचार्य नियुक्ति के लिए गए निर्णय के बाद भी प्रभारी प्राचार्य का अब तक नियुक्ति न होना छात्र हित और वार्ता में हुए निर्णय के विरुद्ध है। उन्होंने कुलपति से महाविद्यालय में इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर अविलंब प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति की मांग की है। कुलपति ने मामले के प्रति गंभीरता दिखाते हुए प्रभारी प्राचार्य नियुक्ति की संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया। मौके पर आजसू छात्र संघ नेता उदय मेहता, सचिव सुबीन तिवारी, उपाध्यक्ष अनुराग भारद्वाज, नप अध्यक्ष मनोज कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी