दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

संवाद सूत्र रजरप्पा(रामगढ़) चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बोरोविग स्थित मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:15 PM (IST)
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बोरोविग स्थित मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित दो दिवसीय रामगढ़ जिला कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो व विशिष्ठ अतिथि बोरोबिग मुखिया नीना देवी, रामगढ़ जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सीडी सिंह, हेल्थ डिपार्टमेंट के गोपी, सिन्हा विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मैच चितरपुर एवं मांडू की टीम के बीच खेला गया। जिसमे चितरपुर की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल का प्रदर्शन करते हुए मांडू को 28- 21अंक से पराजित कर विजेता का गौरव हासिल किया। वही बालिका वर्ग के फाइनल मैच में भी चितरपुर की टीम की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोला को 58-24 अंक से हराया। इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मैच पतरातू एवं चितरपुर के बीच खेला गया। जिसमें पतरातू टीम ने चितरपुर को 49-29 अंक से हराया। वही वही बालिका वर्ग के फाइनल मैच में पतरातू टीम ने चितरपुर को 28-24अंक से पराजित कर ट्रॉफी अपने कब्जे में किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि रामगढ़ सहित राज्य में खेलकूद का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रौशन करे। इस दौरान मौजूद अतिथियों द्वारा दोनों टीमो के विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया। आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष पूरणचंद राम, रामगढ़ जिला कब्बडी एससोशशन के सचिव सहदेव मांझी, मो कमरुद्दीन, सूरज मुंडा, मनीष कुमार, सुनील मुंडा, महाबीर कुमार, नीतीश कुमार, रवि कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर रामगढ़ से आए अरविद त्रिपाठी, विश्वजीत मुंडा, उप मुखिया खुदीराम महतो, सतीश मुंडा, सुधीर कुमार अकेला, गुलाब चौधरी, लुमनाथ महतो, गिरधारी कुमार सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी