यहां नहीं पहुंच पाती सरकारी योजनाएं

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) डाड़ी प्रखंड से करीब पांच किमी की दूरी पर है गिद्दी ख पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:59 PM (IST)
यहां नहीं पहुंच पाती सरकारी योजनाएं
यहां नहीं पहुंच पाती सरकारी योजनाएं

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : डाड़ी प्रखंड से करीब पांच किमी की दूरी पर है गिद्दी ख पंचायत। गिद्दी ख पंचायत को कोयलांचल का रीढ़ है। गिद्दी ख पंचायत में ही कोयलांचल का मुख्य मार्केट, सब्जी व फल मार्केट व सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय है। पर रीढ़ होने के नाते विकास जिस गति में होना चाहिए, नहीं हो पाया है। इसका मुख्य कारण पंचायत सीसीएल अधीनस्थ क्षेत्र में आना है। सीसीएल से एनओसी नहीं मिलने के कारण जहां सरकारी की महत्वाकांझी योजनाएं जमीन पर उतर नहीं पाती, वहीं सीसीएल अरगडा प्रक्षेत्र करोड़ों के घाटे के दौर से गुजरने के कारण कंपनी का भी विकास की ओर ध्यान नहीं रहता है। पंचायत की गिद्दी चौक से गिद्दी-भुरकुंडा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले सड़क सालों से जर्जर हो चुकी है। सीसीएल के सभी उच्च पदाधिकारियों का इसी मार्ग से प्रतिदिन आना जाना रहता है। परंतु सड़क पर ध्यान नहीं जाता है। सीसीएल प्रबंधन बीच-बीच में गड्ढ़े को भरने का कार्य कर अपनी ड्यूटी समाप्त कर लेती है। बेरोजगारी है एक बड़ी समस्या

गिद्दी ख पंचायत में सीसीएल में कार्यरत कर्मियों का निवास है। सीसीएलकर्मियों के अलावे रहने वाले अधिकांश लोगों का लोकल सेल में काम कर जीवन यापन करते है। परंतु गिद्दी वाशरी के बंद होने से संचालित लोकल सेल के भी बंद हो जाने व आसपास के रोड सेल में अधिकतर पावर सेक्टर की गाड़ियां लगने के कारण इनका रोजगार छीन गया है। ऐसे में पंचायत के डेली कमाने खाने वाले लोग बाहर मजदूरी कर अपना जीवन यावन करने को मजबूर है। सीसीएल के अधीनस्थ क्षेत्र के होने के कारण पंचायत मनरेगा की योजना संचालित नहीं हो पाती है।

पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है

गिद्दी ख पंचायत के तूफान चौक, हनुमान चौक, चीफ हाउस, मस्जिद टोला व गोल्डेन क्लब में रहने वाले लोगों की सबसे बड़ी समस्या पानी की हमेशा बनी रहती है। अधिकांश घरों में सीसीएल द्वारा पाइप लाइन द्वारा जलापूर्ति होती है। परंतु सीसीएल भी इन क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति नहीं कर पाती है। कन्या उच्च विद्यालय कर मांग

गिद्दी ख पंचायत की जनसंख्या 4452 है। इसमें एसटी 594, एससी 638, ओबीसी 822 व अन्य 2398 है। पंचायत में कन्या मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर कन्या उच्च वि़द्यालय बनाने की मांग सालों से उठ रही है। पंचायत की बच्चियों को कन्या उच्च विद्यालय नहीं रहने के कारण उच्च शिक्षा के लिए दूसरे पंचायत या रामगढ़ जिला के रिभर साइड भुरकुंडा जाना पड़ता है। मुखिया प्रेमलता सिन्हा लंबे समय से गिद्दी कन्या मध्य विद्यालय को कन्या उच्च विद्यालय बनाने की मांग करती आ रही हैं। लेकिन सफलता नहीं मिल पाया है। पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर उपस्वास्थ्य केंद्र तो नहीं है, लेकिन लोगों को सीसीएल की आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय में उपचार की व्यवस्था कराई जाती है और सहिया दीदी के माध्यम से भी उपचार कराया जाता है। मुखिया का दावा

प्रेमलता सिन्हा लगातार दो बार से पंचायत की मुखिया हैं। पंचायत की जनसंख्या 4452 है। दो बार के कार्यकाल में पंचायत के उत्क्रमित विद्यालय स्वीपर टोला व उर्दू स्कूल में बाउंड्री कराया गया है। पंचायत की के सड़कों से पीसीसी पथ से जोड़ने का काम किया गया है। पंचायत के अभी भी कई सड़कों को पीसीसी कर जोड़ना बाकी है। पंचायत में 54 पीसीसी पथ, शौचालय 134, स्ट्रीट लाइट 188, पेयजल स्वच्छता विभाग से सोलर प्रवाहित नलकूप 5, घरेलु गैस 250, राशन कार्ड 580, आयुष्मान कार्ड करीब 2000, विधवा/वृद्धा पेंशन 40, दिव्यांग 6, मनरेगा व 15वीं वित्ता योजना से वर्मिंग कंपोस्ट, कुंआ, नाली, सरकारी भवन में वाटर हार्वेस्टिंग, सीसीएल अरगडा के सीएसआर से डीप बोरिग व कुआं मरम्मती कार्य हुआ है। पंचायत में पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए 7-8 जलमीनार लगाने की जरूरत है। सीसीएल से एनओसी नहीं मिल पता है

गिद्दी ख पंचायत सीसीएल अरगडा एरिया के अधीनस्थ पंचायत होने के कारण एनओसी नहीं मिल पाना एक बड़ी समस्या हमेशा बनी रहती है। एनओसी नहीं मिलने के कारण कई सरकारी योजना जमीन पर नहीं उतर पाती है। जिसका हमेशा मलाल बना रहता है।

वादे जो पूरा नहीं हो सके

पंचायत में बच्चियों के उच्च शिक्षा के लिए कन्या मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर कन्या उच्च विद्यालय बनना था। परंतु सरकारी पेंच के कारण नहीं हो पाया है। साथ ही हनुमान चैक में एक विवाह मंडप बनाना था परंतु कोविड 19 के कारण फंड की कमी के कारण नहीं बन पाई है। इस बार महिला जनरल सीट है गिद्दी ख पंचायत

इस बार गिद्दी ख पंचायत में मुखिया का सीट महिला जेनरल सीट कर दिया गया है। पीछले दो बार से सीट महिला जेनरल के लिए आरक्षित था। इसलिए बार भी महिला जेनरल के लिए आरक्षित होने के कारण तीसरी बार पंचायत की जनता की सेवा करने के लिए चुनाव में उतरूंगी है। अगर जनता ने अपना आर्शीवाद दिया तो अधूरे विकास कार्य को पूरा करने का कार्य करेंगे। पंचायत एक नजर

गिद्दी ख पंचायत की जनसंख्या 4452 है व टोला की संख्या 11 है। पंचायत में पानी की समस्या काफी गंभीर है। दस सालों में पानी की समस्या को अभी तक दूर नहीं किया जा सका है। पानी को लेकर लोगों को दिन-रात दर-दर भटकना पड़ता है। जलमीनार से पानी की समस्या को दूर किया जा सकता है।

- उषा देवी

उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण गरीब परिवार बीमार होते हैं तो उपचार के लिए चुरचू या हजारीबाग जाना पड़ता है। क्योंकि डाड़ी प्रखं डमें उप स्वास्थ्य केंद्र तो हैं। परंतु एमबीबीएस डाक्टर के नहीं रहने के कारण लोगों को समुचित उपचार नहीं हो पात है - महादेव महली

पंचायत में विकास कार्य कागज पर ही रहा है। पंचायत की नालियां गंदगी से बजबजा रही है। कई स्थानों पर आज तक पीसीसी पथ का निर्माण नहीं हो पाया है। वार्ड एक में तो एक-दो योजना छोड़ दस सालों में अन्य कोई कार्य नहीं हुआ है - संध्या देवी

वृद्धा, विधवा व राशन कार्ड से कई गरीब परिवार वंचित हैं। पेंशन के लिए जरूरत मंदों को प्रखंड कार्यालय में चक्कर लगाना पड़ रहा हैैैैैैै।

राजेश सिंह

chat bot
आपका साथी