जोड़ा तालाब की सफाई शुरू, छठव्रतियों ने ली राहत की सांस

संवाद सहयोगी रामगढ़ दैनिक जागरण में बीते शुक्रवार को छपी खबर शीर्षक सुंदरीकरण के बाद असर दिख रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:12 PM (IST)
जोड़ा तालाब की सफाई शुरू, छठव्रतियों ने ली राहत की सांस
जोड़ा तालाब की सफाई शुरू, छठव्रतियों ने ली राहत की सांस

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : दैनिक जागरण में बीते शुक्रवार को छपी खबर शीर्षक सुंदरीकरण के नाम पर हो रही खानापूर्ति, का असर देखने को मिला। खबर का असर ऐसा रहा कि नगर परिषद के कर्मी बड़ी संख्या में वहां आकर जलकुंभी से पटे तालाब की सफाई करने में जुट गए। जलकुंभी के अलावा तालाब की गंदगी को भी साफ किया जाने लगा। जबकि तालाब के सुंदरीकरण को लेकर किया गया काम सफेद हाथी बन गया है। बताया जाता है कि यह तालाब क्षेत्र का एक मात्र तालाब है। यहां पर वर्षों से हजारों की संख्या में दर्जनों स्थान के छठव्रती छठ पूजा करने पहुंचते है। तालाब की दुर्दशा देखकर मारे चिता की सभी छठव्रतियों की पेशानी पर बल पड़ने लगा था। बताया गया कि वर्ष 2017-18 में करीब एक करोड़ 22 लाख रुपये में तालाब के सुंदरीकरण व गहरीकरण को लेकर टेंडर निकाला गया था। साथ ही छठ घाट भी बनाया जाना था। बाद में वित्तीय वर्ष 2020 में फिर से 80 लाख का टेंडर निकाला गया। जिसमें तालाब गहरीकरण व सुंदरीकरण किया जाना था। इसके बाद जेसीबी मशीन से तालाब का गहरीकरण का कार्य शुरू किया गया। उसके बाद बरसात का बहाना बनाकर संवेदक काम बंद कर दिया गया। वर्तमान समय में तालाब की दुर्दशा देखने लायक हो गई र्है। उसके बाद खबर प्रमुखता से छापा गया। सनद रहे की बरकाकाना क्षेत्र नगर परिषद के अंतर्गत आता है। इस कारण तालाब की सफाई और अन्य कार्य भी उसके तहत होता है। छठ को लेकर अब प्रशासन की आंख भी खुल गई है।

chat bot
आपका साथी