इंटरमीडिएट के शिक्षक की नियुक्ति प्राचार्य ने किया है, रद भी वहीं करेंगे : कुलपति

संवाद सहयोगी रामगढ़ आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को विनोबा भावे विश्वविद्या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:47 PM (IST)
इंटरमीडिएट के शिक्षक की नियुक्ति प्राचार्य ने किया है, रद भी वहीं करेंगे : कुलपति
इंटरमीडिएट के शिक्षक की नियुक्ति प्राचार्य ने किया है, रद भी वहीं करेंगे : कुलपति

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मुकुलदेव नारायण को ज्ञापन सौंपा है। बिनोवा भावे विश्वविद्यालय संयोजक रमेश रजवार ने कहा कि 2018 में इंटर प्रभाग में बिना एसटी, एससी रोस्टर का पालन करते हुए शिक्षक की नियुक्ति की गई थी। छात्र संघ इसका विरोध करता है। कुलपति से रजवार ने कहा कि अगर अविलंब इस नियुक्ति को रद नहीं किया जाता है तो छात्र संघ की ओर से बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। कुलपति ने संघ प्रतिनिधियों को बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा किसी प्रकार की नियुक्ति नहीं की गई है, यह नियुक्ति कालेज के प्राचार्य द्वारा की गई है और यह नियुक्ति प्राचार्य के द्वारा ही रद की जा सकती है। संघ के जिला प्रवक्ता सुनील करमाली ने कहा कि अर्थशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र और खोरठा के विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई सत्र 2021 से 2023 के सत्र में पढ़ाई चालू किया जाना चाहिए। साथ ही बीएड की भी पढ़ाई चालू करने की मांग की। प्रवक्ता सुनील ने कहा कि रामगढ़ महाविद्यालय जिले का एकमात्र सरकारी अंगीभूत कालेज है। इसमें अत्यंत गरीब बच्चे इस महाविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए आते हैं। गरीब बच्चों के पास उन लोगों के घर में उतनी आमदनी नहीं होती है की किसी बाहर जिले में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। कुलपति ने आश्वासन दिया। इस मांगों को कुलपति जल्द विचार करने की बात कही और कुलपति ने कहा कि शिक्षक की बहाली को लेकर राज्यपाल को पत्र भेजा जा चुका है। मौके पर संघ के विभावी अध्यक्ष विक्की धान, पूर्व संयोजक शशि करमाली, रामगढ़ कालेज अध्यक्ष अमृत महली, महेश महतो, प्रभाकर करमाली, मनीष करमाली, धनंजय, मुंमजनू आदि छात्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी