किशोरी मजबूत रहेगी तभी आने वाली पीढ़ी होगी स्वस्थ: माधवी

संवाद सूत्र भुरकुंडा (रामगढ़) जिदल स्टील एंड पावर लिमिटेड पतरातू सीएसआर प्रोजेक्ट के त।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:46 PM (IST)
किशोरी मजबूत रहेगी तभी आने वाली पीढ़ी होगी स्वस्थ: माधवी
किशोरी मजबूत रहेगी तभी आने वाली पीढ़ी होगी स्वस्थ: माधवी

संवाद सूत्र भुरकुंडा (रामगढ़) : जिदल स्टील एंड पावर लिमिटेड पतरातू सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत गुरुवार को किशोरी एक्सप्रेस कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी माधवी मिश्रा ने किया। डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किशोरी एक्सप्रेस वाहन को रवाना किया। माधवी मिश्रा ने कहा कि किशोरी स्वास्थ एवं वृद्ध सेवा दोनों ही गंभीर विषय हैं। जेएसपीएल का यह प्रोजेक्ट समाज के लिए अच्छी पहल है। जब किशोरी मजबूत रहेंगी तभी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ होगी। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में किशोरियों पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है। अंधविश्वास व रूढ़ीवादी विचारों के तहत बेटे व बेटी में फर्क समाज के लिए कोढ़ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन किशोरी व वृद्ध असहायों के लिए भी कई योजनाएं चला रही है। वहीं प्लांट हेड संजय सिन्हा ने किशोरी एक्सप्रेस योजना की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अपने प्रभावित इलाकों के चिन्हित 17 बुर्जुगों को सम्मानितत किया गया। मौके पर डीईओ सुशील कुमार, सिविल सर्जन प्रभात कुमार, डीपीएम विजय कुमार, पतरातू सीडीपीओ गोलोरिया एक्का, चिकित्सा पदाधिकारी डा. डी कुमार, हेमा सिन्हा, सीएसआर विभाग के अनुराग सिंह, आरएन सहाय, अरिजीत विश्वास, दिलीप अग्रवाल सहित मुखिया लीला देवी, मुखिया शिव प्रसाद मुंडा, पूर्व मुखिया विजय मुंडा के अलावे दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

--------------------

किशोरी एक्सप्रेस के माध्यम से क्षेत्र की हजारों लड़कियां होंगी लाभान्वित: शालू जिदल जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन शालू जिन्दल ने कहा कि जेएसपीएल फाउंडेशन के लिए किशोरी एक्सप्रेस महज एक कार्यक्रम नहीं बल्कि किशोरियों में खून की कमी (एनीमिया) दूर करने और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने की कला प्रदान करने का एक पवित्र अभियान है। ताकि वे जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि झारखंड के पतरातू में किशोरी एक्सप्रेस की शुरुआत से हजारों लड़कियां एनीमिया की चुनौतियों को पार कर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए स्थायी स्वास्थ्य प्रथाओं को अपनाएंगी।

chat bot
आपका साथी