सांप्रदायिक के खिलाफ सोधन व धनेश्वर ने दी थी शहादत: मिथिलेश सिंह

संवाद सूत्र गिद्दी ( रामगढ़) मा‌र्क्सवादी समन्वय समिति डाड़ी प्रखंड ने गुरुवार को कोदवे रोयांग म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:24 PM (IST)
सांप्रदायिक के खिलाफ सोधन व धनेश्वर ने दी थी शहादत: मिथिलेश सिंह
सांप्रदायिक के खिलाफ सोधन व धनेश्वर ने दी थी शहादत: मिथिलेश सिंह

संवाद सूत्र, गिद्दी ( रामगढ़) : मा‌र्क्सवादी समन्वय समिति डाड़ी प्रखंड ने गुरुवार को कोदवे रोयांग में सोधन महतो व धनेश्वर भुईयां का 30वां शहादत दिवस मनाया। शहादत दिवस की शुरूआत मासस हजारीबाग जिला सचिव आरडी मांझी ने झंडोत्तोलन कर किया। इस दौरान शहीद सोधन व धनेश्वर के चित्र पर इनकी विधवा क्रमश: मनी देवी व बंधनी देवी ने माल्यार्पण किया। इसके बाद मासस कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, हजारीबाग जिलाध्यक्ष देवचंद महतो व अन्य गणमान्य लोगों ने बारी-बारी से शहीदों के चित्र पर पूष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहादत दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मासस के कार्यकारली अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने कहा कि सोधन व धनेश्वर 21 अक्टूबर 1990 को आडवाणी को काला झंडा दिखाने जाने के क्रम में शहीद हो गए थे। इनकी शहादत सांप्रदायिक शक्ति को रोकने में गई है। केंद्र की मोदी सरकार जहां किसान व मजदूर विरोधी कार्य कर इनकी आवाज का दबाने का कार्य कर रही है। वहीं सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। सांप्रदायिक ताकतों को आगे बढ़ने से रोकना ही इनकी सच्ची श्रद्धांजली होगी। इनके अलावे देवचंद महतो, आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, कैलाश महतो ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाए गए तीन कानून को सरकार से वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन करने की बात कही। इसके पूर्व एक मीनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता बैजनाथ महतो ने किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुंदरलाल बेदिया, सचिव तुफानी राम, शईद अंसारी, लोदो मुंडा, अमृत राणा, मेहीलाल महतो, नंदकिशोर सिंह, राजकुमार लाल, सुरेंद्र घटवार, मोगल राम, मो. एनाम, मो. फखरूद्दीन, धनु महतो, हरि प्रसाद, प्रभु गोप, हकीम अंसारी, पतिलाल मरांडी, बालक महतो, जगमोहन महतो, सुखराम मांझी, बेणीराम बेसरा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी