सेलेक्ट बॉडी ने बंद को बताया गलत, उत्पादन चालू करने की अपील

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक अजय सिंह ने गिद्दी बस्ती के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:09 PM (IST)
सेलेक्ट बॉडी ने बंद को बताया गलत, उत्पादन चालू करने की अपील
सेलेक्ट बॉडी ने बंद को बताया गलत, उत्पादन चालू करने की अपील

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक अजय सिंह ने गिद्दी बस्ती के मुल रैयतों द्वारा गिद्दी कोलियरी को बंद करने से हो रहे नुकसान को लेकर गुरुवार को एरिया के सलेक्ट बॉडी सदस्यों के साथ बैठक की। महाप्रबंधक ने बताया कि बीते 18 अक्टूबर से मूल रैयत गिद्दी बस्ती के लोग सीसीएल प्रबंधन द्वारा जमीन का उपयोग 35 साल तक करने की बात कह रेंट की मांग को लेकर कोलियरी को बंद कर दिया है। जबकि उनके जमीन का रेंट को लेकर किसी तरह की बात कभी होने की कोई साक्षय नहीं है। कहा कि रैयतों के जमीन अधिग्रहण को लेकर सेक्सन 11 की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही रैयतों का जमीन सरकारी नियम के तहत अधिग्रहण कर ली जाएगी। वहीं देश कोयले के संकट से गुजर रहा है। ऐसे में कोलियरी का उत्पादन बंद होने से अरगडा एरिया पर संकट का बादल मंडरा सकता है। वहीं सलेक्ट बॉडी के सदस्यों ने कहा कि देश में कोयले की कमी और अरगडा एरिया को बचाने के लिए चालू कोलियरी से उत्पादन बंद होना अरगडा एरिया के अस्तित्व के लिए सही नहीं है। कहा कि रैयतों की मांग नाजायज है। अगर इनकी जमीन का सीसीएल ने उपयोग 35 साल पहले किया तो उस वक्त प्रबंधन को उपयोग करने से रोका क्यों नहीं गया। कंपनी में जमीन रेंट देने का कोई प्रावधान कहीं नहीं है। सलेक्ट बॉडी सदस्यों ने रैयतों द्वारा रैंट की मांग को लेकर कोलियरी को बंद करने की कड़े शब्दों में निदा की। सलेक्ट बॉडी सदस्यों ने रैयतों से कोलियरी को चालू करने देने की अपील की। बैठक में अरगडा महाप्रबंधक अजय सिंह, अरगडा एसओपी गिरिश चंद्र, गिद्दी पीओ आरके सिन्हा, सुभाष यादव, सलेक्ट बॉडी से मिथिलेश सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, कन्हैया सिंह, अरूण कुमार सिंह, जन्मेजय सिंह, एके उपाध्याय, धनेश्वर तुरी, रामजी सिंह, गुड्डू यादव, विजेंद्र प्रसाद, श्यामकिशोर शर्मा, सुशील सिन्हा, कमरूद्दीन खान, मुस्तफा खान, मदन कुमार, विदेलाल मिस्त्री, कुंजलाल प्रजापति, विशेश्वर ठाकुर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी