गिद्दी बस्ती के मूल रैयतों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) गिद्दी बस्ती के मूल रैयतों का आंदोलन तीसरे दिन बुधवार को भी 35 साल से चल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:03 PM (IST)
गिद्दी बस्ती के मूल रैयतों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी
गिद्दी बस्ती के मूल रैयतों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी बस्ती के मूल रैयतों का आंदोलन तीसरे दिन बुधवार को भी 35 साल के जमीन का रेंट देने की मांग को लेकर गिद्दी परियोजना का उत्पादन तथा ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप कर रखा है। इस दौरान रैयत खदान के पास जमे हुए हैं और सीसीएल प्रबंधन से उनके जमीन का 35 साल तक उपयोग करने के एवज में जमीन का रेंट देने की मांग को लेकर प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। रैयतों का कहना है कि गिद्दी प्रबंधन रैयतों के 4.26 एकड़ जमीन का उपयोग कर रही है। प्रबंधन से जमीन का रेंट देने की मांग लंबे समय से की जा रही है। परंतु कोई पहल नहीं होता देख आंदोलन पर जाना पड़ा। प्रबंधन के साथ अभी तक कोई भी अधिकारिक बैठक नहीं हुई है और प्रबंधन द्वारा बैठक के लिए कोई सूचना नहीं मिली है। गिद्दी प्रबंधन जबतक उनका बकाया रैंट का भुगतान नहीं करती है तबतक मूल रैयतों को आंदोलन जारी रहेगा। बताते हैं कि सोमवार की सुबह में मुल रैयत गिद्दी बस्ती के लोगों ने गिद्दी परियोजना का उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग कार्य अनिश्चित कालीन के लिए बंद कर दिया। बाद में प्रशासन के दवाब के कारण उत्पादन चालू हुई। परंतु बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के रैयतों के पक्ष में आ खड़ा होने के बाद रैयतों को बल मिला और रैयत गिद्दी परियोजना के भीव प्वाइंट के पास हॉलरोड को जाम कर टेंट लगाकर बैठ गए। बाद में देर रात में डाड़ी सीओ निशात अंबर, गिद्दी थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, अरगडा महाप्रबंधक अजय सिंह, गिद्दी पीओ आरके सिन्हा ने रैयतों के साथ घंटों वार्ता किया। लेकिन वार्ता विफल रहा। इस दौरान प्रबंधन की और से कई बार रैयतों के साथ बैठ कर समक्षाने का प्रयास किया गया है। परंतु समाचार लिखे जाने तक रैयतों का आंदोलन जारी रहने से उत्पादन ठप था। उत्पादन ठप कराने वालों में संतोष करामली, भीम साव, सरजू साव, तालेश्वर साव, विनय साव, राजन साव, राजेश साव, मनोज साव, राजू साव, महजु साव, सुगेश्वर साव, अर्जुन साव, शंकर करमाली, महेश साव, रोहित करमाली, महाबीर करमाली, चंदन साव, फुलमनी देवी, भानु देवी, बसंती देवी, आरती देवी, सुमा देवी, बेबी देवी, सुनिता देवी, सविता देवी, धनेश्वरी देवी, जुली देवी, मंजू देवी, चिता देवी, मुकेश करमाली, बेबी देवी, सरलू साव, रेखा देवी, पूनम देवी आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी