उद्योग खुलने से रोजगार का होगा सृजन : एसी

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के तत्वावधान में अनिन्दिता।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:13 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:13 PM (IST)
उद्योग खुलने से रोजगार का होगा सृजन : एसी
उद्योग खुलने से रोजगार का होगा सृजन : एसी

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के तत्वावधान में अनिन्दिता स्टील्स लिमिटेड चुंबा के प्रस्तावित परियोजना के निर्माण तथा विस्तारीकण की पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु सोमवार को गिद्दी सामुदायिक भवन में कोविड-19 को पालन करते हुए लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें हजारीबाग के अपर समाहर्ता राकेश रौशन, डाड़ी सीओ निशात अंबर, प्रदूषण बोर्ड रांची के आशुतोष कुमार, हजारीबाग के आरओ अशोक यादव, फैक्ट्री के महाप्रबंधक केपी सिंह, प्रशासनिक पदाधिकारी डीके वर्मा, सतीश शुक्ला, राकेश दुबे, वैज्ञानिक अशोक सिंह मौजूद । मौके पर फैक्ट्री प्रबंधन ने कहा कि 15 मेगावाट झमता वाले पावर प्लांट बनाना है। फैक्ट्री के अधिनस्त क्षेत्र के ग्रामीणों की स्वीकृति मिल जाने के बाद इस योजना के जमीन पर उतर जाने से 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। जबकि पूर्व में सैकड़ों लोग फैक्ट्री में काम कर रहे है। कहा कि ग्रामीणों से मिले सुझाव की हार्ड कॉपी भारत सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेज दी जाएगी। वहीं एसी राकेश रौशन ने कहा कि उद्योग खुलने से रोजगार का सृजन होगा। केवल जनता और कंपनी के बीच सामंजस्य बनाना है। लोक सुनवाई के क्रम में मुखिया उपेंद्र सिंह, पच्चु भुइयां समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रदूषण पर रोक लगाने, नए उद्योग में अधिकाधिक स्थानीय को रोजगार देने, ग्रामीणों ने सीएसआर फंड को क्षेत्र के शिक्षा के विकास, सड़क, पानी व चिकित्सा के क्षेत्र में तथा प्रदूषण न फैले इसके लिए समुचित उपाय करने की मांग की। वहीं फैक्ट्री के अंदर अन्य कई कमियों को दूर करने को भी कहा। इस पर फैक्ट्री के महाप्रबंधक केपी सिंह ने मुखिया समेत अन्य ग्रामीणों के हर सुझाव पर सकारात्मक पहल करते हुए दूर करने का आश्वासन दिया। मौके पर जितेंद्र सिंह, संतोष सिंह, राजबल्लव सिंह, रंजीत साव, मोहनलाल महतो, गुणी सिंह, बजरंगी सिंह, मोगल राम, तारा चैधरी, देवनारायण गोप, कौलेश्वर भुइयां, प्रदीप, कुलदीप, जयराम सिंह, प्रकाश साव, करण सिंह, रवि कुमार, रामेश्वर भुइयां समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी