जमीन मापी में अंचल कार्यालय पर लापरवाही का आरोप

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) हेसालौंग खैराटोला ग्रामीणों ने सोमवार को सुइयाडीह मैदान में ग्रामसभा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:50 PM (IST)
जमीन मापी में अंचल कार्यालय पर लापरवाही का आरोप
जमीन मापी में अंचल कार्यालय पर लापरवाही का आरोप

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : हेसालौंग खैराटोला ग्रामीणों ने सोमवार को सुइयाडीह मैदान में ग्रामसभा का आयोजन किया। इसमें खैराटोला मुख्यमार्ग के सरकारी सड़क की जमीन का अंचल के अमीन द्वारा गलत मापी करने के कारण सरकारी सड़क पर एक मकान बन जाने का आरोप लगाया है। इस दौरान ग्रामीण अंचल कार्यालय के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों ने बताया कि खैराटोला में आने जाने के लिए सालों से कच्ची सड़क बनी हुई है। इसी मार्ग से खैराटोला के ग्रामीण समेत कुम्हारबांध आंगनबाड़ी मॉडल स्कूल में बच्चों को आनाजाना होता है। ग्रामीणों ने कहा कि खैराटोला निवासी ने सरकारी जमीन को अमीन के साथ मिलकर गलत तरीके से सरकारी जमीन को रैयती जमीन बता घर बनवा दिया है। मुख्य सड़क पर घर बन जाने से लोगों को खैराटोला में रहने वाले करीब 500 घर के करीब 4000 लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। साथ ही दूसराी कच्ची सड़क से आवागमन में कई लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। कहा कि डाड़ी अंचल को आवेदन देकर मुख्य सड़क पर बन रहे घर को नहीं बनने देने की मांग भी की गई थी। इसके बाद सीओ ने काम भी रोकवा दिया था। परंतु कुछ दिन के बाद जमीन मालिक द्वारा अमीन के साथ मिलकर घर बनाकर उसके उपर सीट रख दिया। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि सरकारी जमीन पर किसी भी किमत पर बने घर को नहीं रहने देंगे। इसके खिलाफ मुख्यमंत्री, डीसी, एसडीओ तक जाने की मांग कही। उन्होंने डाड़ी अंचल प्रशासन से जमीन की पुन: मापी कराकर बने घर को उक्त स्थल से हटाने व अमीन दुलाचंद का स्थानांतरण करने की मांग की। कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो डाड़ी अंचल के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। ग्रामसभा की अध्यक्षता बबन टोप्पो व संचालन मदन राम ने किया। मौके पर रोहित राम, कुलदीप राम, गौरीशंकर राम, पिटू दास, राजेश प्रजापति, अजित कुमार, जगदेव प्रजापति, रतन राम, अरविद प्रजापति, पूना उरांव, विरेंद्र टोप्पो, जटल राम, अनिता देवी, गंगा देवी, ऐतवरिया देवी, सीता देवी समेत सैकड़ों महिला-पुरूष उपस्थित थे। वहीं जमीन के मालिक ने ग्रामीणों द्वारा रास्ता में मकान बनाने के आरोप को बेबुनियाद बताया है और अपने रैयती जमीन पर घर बनाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी