अवैध कोयला लदा हाइवा जब्त, दो चालक गिरफ्तार

संवाद सूत्र कुजू(रामगढ़) कोयले के काले कारोबार के लिए शुरुआती दौर से मशहूर कुजू कोल तस्करी के लिए कुख्यता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:17 PM (IST)
अवैध कोयला लदा हाइवा जब्त, दो चालक गिरफ्तार
अवैध कोयला लदा हाइवा जब्त, दो चालक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, कुजू(रामगढ़): कोयले के काले कारोबार के लिए शुरुआती दौर से मशहूर कुजू कोयलांचल क्षेत्र पुलिस-प्रशासन के दावों को धता बताते हुए वक्त-बेवक्त स्वयं को प्रमाणित करता रहा है। शुक्रवार को करमा कोल डिपो में कोयला चोरी के लिए आए चोरों द्वारा सुरक्षा कर्मियों के साथ की गई मारपीट की घटना लोगों के जेहन से अभी उतरी भी नहीं थी कि शनिवार को स्थानीय ओपी पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर नयामोड़, कुजू से पकड़ा गया अवैध कोयला लदा ट्रक व गिरफ्तार दो चालकों की घटना ने काले कारोबार के रंग को और गाढ़ा कर क्षेत्र की मशहूरियत को ़कायम रखा है। कुजू ओपी पुलिस द्वारा शनिवार को नयामोड़ से पकड़ा गया अवैध कोयला लदा ट्रक संख्या- जेएच02एवी 6454 के गिरफ्तार दो चालकों इ़कबाल अंसारी पिता स्व. इलाही मियां व मो.मुर्त•ा पिता रियासत अली डाड़ी, सिमरिया, चतरा ने मामले का खुलासा किया। बताया कि उक्त ट्रक पर पिपरवार से लोड कोयला नयामोड़-आरा हीरक मार्ग स्थित स्पंज प्लांट में गिराया जाना था। ट्रक पर करीब 25 टन अवैध स्टीम कोयला लोड है। वहीं ओपी पुलिस द्वारा कांड संख्या 225/21 के तहत मामला दायर करते हुए गिरफ्तार चालकों को जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि करीब एक पखवारे से क्षेत्र के करमा, कुजू, सांडी सहित अन्य कोयला आधारित प्लांटों में धड़ल्ले से बाइक, साइकिल आदि से अवैध कोयला गिराया जा रहा है। जो रात के अंधेरे से दिन के उजाले तक बदस्तूर जारी रहता है। यही वजह है कि कोयला चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है। सुरक्षाकर्मियों में दहशत भी है।

chat bot
आपका साथी