थाना में यात्री शेड बनने से लोगों को होगी सुविधा: एसपी

संवाद सूत्र रजरप्पा(रामगढ़) रजरप्पा थाना परिसर में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पंचायत समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:46 PM (IST)
थाना में यात्री शेड बनने से लोगों को होगी  सुविधा: एसपी
थाना में यात्री शेड बनने से लोगों को होगी सुविधा: एसपी

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : रजरप्पा थाना परिसर में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पंचायत समिति मद से लगभग ढाई लाख की लागत से बनने वाले शेड एवं चबूतरा निर्माण कार्य का गुरुवार को शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार व विशिष्ट अतिथि मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा, चितरपुर प्रखंड की प्रमुख कुमारी जुली गुप्ता, चितरपुर उत्तरी क्षेत्र के पार्षद गोपाल चौधरी एवं रजरप्पा थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विपिन कुमार ने नारियल फोड़कर और शिलापट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि शेड का निर्माण हो जाने से थाना परिसर में आने वाले लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के लिए यहां बैठने का अच्छा साधन हो जाएगा। साथ ही थाना परिसर में शेड का निर्माण हो जाने से पब्लिक से संबंधित कार्य जैसे शांति समिति की बैठक या अन्य ऐसे मामले जिसमें समझौता के लिए काफी संख्या में लोग थाना पहुंचते हैं, उनके लिए यह काफी सुविधाजनक होगा। इसके अलावे बारिश या तेज धूप के कारण लोगो को जो समस्या पहले होती थी। वह समस्या यात्री शेड के बन जाने के बाद नही होगी। इसके लिए उन्होंने प्रमुख कुमारी जूली गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद भी दिया। इससे पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी एवं प्रमुख प्रतिनिधि जनक साव ने बुके देकर एसपी का स्वागत किया। मौके पर रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक सैनिक शमद, नरेंद्र कुमार, अमर शुक्ला, बलवंत दुबे, रामबृक्ष प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, उदय कुमार, ललन कुमार, सिधेश्वर मुर्मू, सिलवानुस तिरु, शंभु सिंह, मुंशी कुलदीप मिज, अभिमन्यु कुमार, सुजीत कुमार, उदय कुमार, देव नारायण के अलावा मुखिया राजकुमारी देवी, प्रखंड के कनीय अभियंता यमुना करमाली, हीरालाल महतो, मुनिलाल साव, आदित्य कुमार, राजू रजक सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी