ट्रेन आती देख स्कूटी छोड़ भागा युवक

संवादसूत्र भुरकुंडा (रामगढ) भुरकुंडा रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर आगे एक स्कूटी छोड भगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:11 PM (IST)
ट्रेन आती देख स्कूटी छोड़ भागा युवक
ट्रेन आती देख स्कूटी छोड़ भागा युवक

संवादसूत्र, भुरकुंडा (रामगढ): भुरकुंडा रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर आगे एक स्कूटी सवार युवक ट्रेन की चपेट मे आने से बाल बाल बच गया। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि सोमवार को गोमो चोपन पैसेंजर ट्रेन संख्या 03343 बरकाकाना से भुरकुंडा स्टेशन आ रही थी। इसी बीच भदानीनगर महुआ टोला निवासी एक युवक अपनी स्कूटी जेएच 24-8616 नंबर से रेल लाइन पार करते हुए लपंगा बस्ती की ओर परिचित के जनाजे मे जा रहा था। इसी बीच गोमो चोपन पैसेन्जर ट्रेन आती देख युवक अपनी जान बचाने हुए स्कूटी को पटरी पर छोडकर भाग गया। इस घटना में युवक तो बाल बाल बच गया लेकिन पैसेंजर ट्रेन करीब आधा किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटते हुए स्टेशन की ओर दौड़ती रही। कुछ दूर जाने के बाद ट्रेन को इंजन ड्राइवर ने रोक दिया। इस घटना मे स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा किरान मंगाकर ट्रेन मे फंसी स्कूटी को निकलवाया गया। इस मामले में रेलवे पुलिस ने स्कूटी मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है। स्कूटी रियाज अंसारी की बताई जाती है। लोगों के अनुसार स्कूटी रेलवे लाइन से पार करने के दौरान पिछला चक्का फंस गया। दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक ट्रेन भुरकुंडा स्टेशन के कुछ दूर पर खडी रही। साथ ही परिचालन प्रभावित रहा। वर्ष 2015 में 14 लोगो की हुई थी मौत

भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के समीप जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है, उससे कुछ दूरी पर दिसंबर 2015 में भीषण हादसा हुआ था। लपंगा बस्ती रेल लाइन पार कर रही एक बलेरो की हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस से भीषण टक्कर हो गई थी। इसमे बोलेरो सवार एक ही परिवार के 14 लोगो की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। सभी मृतक कोडी और अरमादाग गांव के निवासी थे।

chat bot
आपका साथी