डाड़ी बीडीओ ने सीसीएल गिद्दी अस्पताल का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) डाड़ी प्रखंड के अमडेलवा ढठवाटाड़ में बैगलौर से आया एक प्रवासियों को लेकर प्रशासन सजग है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:25 PM (IST)
डाड़ी बीडीओ ने सीसीएल गिद्दी अस्पताल का किया निरीक्षण
डाड़ी बीडीओ ने सीसीएल गिद्दी अस्पताल का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : डाड़ी प्रखंड के अमडेलवा ढठवाटाड़ में बैगलौर से आया एक प्रवासी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डाड़ी प्रशासन हरकत में आ गई है। डाड़ी प्रशासन ने प्रवासी मजदूर को एहतियात के तौर पर सोमवार को ही हजारीबाग कोरोना सेंटर में भेज दिया है। वहीं डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने कोरोना के संभावित तीसरी वेब की तैयारी को लेकर मंगलवार को सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय गिद्दी का निरीक्षण किया है। बीडीओ ने अस्पताल में कोविड 19 टीकाकरण व तीसरे वेब को लेकर अस्पताल में मरीजों के रहने के लिए बेड, दवा व ऑक्सीजन की व्यवस्था का जायजा लिया। बीडीओ संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रखंड में प्रवासी मजदूर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सभी उपस्वास्थ केंद्र व गिद्दी अस्पताल में बाहर से आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर जांच करने का निर्देश दिया गया है। गिद्दी अस्पताल में आरटीपीसीआर कीट नहीं होने की बात कही गई। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को आरटीपीसीआर कीट उपलब्ध कराने व आरटीपीसीआर जांच करने के लिए अस्पताल के स्टॉफ को प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा गया है। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतिदिन अस्पताल में करीब 10-20 आरटीपीसीआर जांच करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में टीकाकरण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। जांच के दौरान को-वैक्सीन टीका की मांग लोगों ने की है। स्वास्थ्य विभाग को बात कर जल्द ही को-वैक्सीन टीका लगाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। संभावित कोरोना के तीसरे वेब की तैयारी को ले गिद्दी अस्पताल में अस्पताल में प्रबंधन ने दस बेड लगा रखा है और दवा भी उपलब्ध होने की बात कही है। परंतु आक्सीजन की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए डाड़ी प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन को पत्रचार करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से पॉजिटिव मरीजों के लिए डाड़ी में 5 बेड का कोरोना सेंटर बनाया गया है। इसमें 3 कंस्ट्रेशन व 4 ऑक्सीजन सलेंडर की व्यवस्था कर दी गई है। अमडेलवा ढठवाटाड़ में बैंगलौर से आया प्रवासी में कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं थे। परंतु जांच में पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के लिए मरीज हजारीबाग कोरोना सेंटर भेजा गया है। साथ ही उनके परिवार पर नजर रही जा रही है। बीडीओ ने प्रखंड वासियों से कोविड 19 का पालन करते हुए मास्क का उपयोग नियमित करने, शारीरिक दूरी का पालन, हांथों को सेनेटाइज करने की अपील की। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए शतप्रतिशव लोगों को कोविड वैक्सीन लेने की भी अपील की। मौके पर गिद्दी क मुखिया अरूण कुमार सिंह, गिद्दी ग मुखिया प्रतिनिधि हीरालाल गंझू, केशव राय, सतीश चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी