कोयालांचल में तीन दिनों से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) गिद्दी कोयलांचल में बीते तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जहां जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:23 PM (IST)
कोयालांचल में तीन दिनों से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
कोयालांचल में तीन दिनों से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी कोयलांचल में बीते तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं हाल के दिनों में डीवीसी लाइन व कॉलोनी की बिजली लाइन में आ रही खराबी के कारण लोगों को बुरा हाल है। वहीं बारिश व बिजली घंटों नहीं रहने से कोलियरी का उत्पादन भी बाधित हो रहा है। बताते हैं कि तीनों से हो रहे बारिश के कारण लोग घरों में दूबक कर रह गए है। बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर जल जमाव हो गया है। वहीं बीते कुद दिनों से लगातार डीवीसी से गिद्दी वाशरी सबस्टेशन आई हाई वोल्टेज लाइन में फोल्ट होने से कॉलोनी समेत परियोजना के खदानों में घंटों बिजली गुल रह रही है। हाई वोल्टेज लाइन में फोल्ट आ रही है उसे ढुंढ़ निकालने में बिजली कर्मियों की पट्रोलिग कर पसीना निकल जा रहा है। वहीं बारिश के कारण बिजली कर्मियों को फोल्ट को दुरूस्त करने में घंटों लग जा रहा है। वहीं जब हाई बोल्टेज लाइन दुरूस्त हो रही है तो गिद्दी कॉलोनी लाइन में खराबी आने के कारण भी कॉलोनी की लाइन कटी रह रही है। अगर कॉलोनी का लाइन टीक किया जा रहा है तो बिजली विभाग द्वारा घंटों लाइन नहीं रहने के बाद लोड सेडिग का जो समय निर्धारित है उस समय लाइन काट दे रही है। बिजली के घंटों नहीं रहने के कारण लोगों के घरों को इनवेटर भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। बहरहाल लगातार बारिश व घंटों बिजली गुल रहने से लोगों का घरों में रहना भी दुर्भर हो गया है।

chat bot
आपका साथी