कुपोषण से बचाने में आंगनबाड़ी कर्मियों का बड़ा योगदान : उपायुक्त

संवाद सहयोगी रामगढ़ शहर के श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 07:56 PM (IST)
कुपोषण से बचाने में आंगनबाड़ी कर्मियों का बड़ा योगदान : उपायुक्त
कुपोषण से बचाने में आंगनबाड़ी कर्मियों का बड़ा योगदान : उपायुक्त

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : शहर के श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल परिसर स्थित श्री गुरु गोविद सिंह आडिटोरियम में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि हर वर्ष सितंबर के माह को पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को पोषण संबंधित महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाता है। पोषण माह मनाने का उद्देश्य मुख्य रूप से लोगों के बीच पोषण के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। वर्तमान समय में भी कई जगहों से यह सामने आता है की अभिभावक स्वयं यह पहचान नहीं कर पाते हैं कि उनका बच्चा कुपोषित है या नहीं। ऐसे में आंगनबाड़ी कर्मियों का अपने क्षेत्रों में रह रहे बच्चों को कुपोषण से बचाने, कुपोषित तथा गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान करने आदि में बहुत बड़ा योगदान होता है। सरकार द्वारा कुपोषण को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं अगर कुपोषित बच्चों को सही समय पर पोषाहार मिल जाए एवं अभिभावकों को कुपोषण से बचाव के प्रति पूरी जानकारी हो तो बच्चे को कुपोषित होने से बचाया जा सकता है। वही गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए एमटीसी केंद्र का भी संचालन किया जा रहा है

डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह मनाने का कारण लोगों को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करना है। वर्तमान में यह बहुत जरूरी है कि बच्चों की स्क्रीनिग सही तरीके से की जाए इस दौरान उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत भी दीदी बाड़ी योजना का संचालन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य महिलाओं को अपने घर में ही साग, सब्जी आदि उपलब्ध कराना है ताकि वे स्वयं भी पोषित रहे एवं अपने बच्चों के पोषण का भी ध्यान रख सके। कार्यक्रम को एसडीओ मो. जावेद हुसैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक लता तिर्की ने राष्ट्रीय पोषण माह मनाने के उद्देश्यों के प्रति जानकारी देते हुए कहा कि पोषण को जड़ से खत्म करने हेतु बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूपों से विकास होना बेहद जरूरी है।

chat bot
आपका साथी