परिवार नियोजन कार्यक्रम के उद्देश्यों के प्रति ग्रामीणों को करें जागरूक : उपायुक्त

संवाद सहयोगी रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 08:24 PM (IST)
परिवार नियोजन कार्यक्रम के उद्देश्यों के प्रति ग्रामीणों को करें जागरूक : उपायुक्त
परिवार नियोजन कार्यक्रम के उद्देश्यों के प्रति ग्रामीणों को करें जागरूक : उपायुक्त

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अपने कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक की। बैठक में गर्भवती महिलाओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ प्रसव पूर्व जांच के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने लक्ष्य के विरुद्ध प्रखंड वार अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने लक्ष्य के विरुद्ध ससमय कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके लिए उपायुक्त ने जिला स्तर पर सिविल सर्जन एवं प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। जिला अंतर्गत बच्चों के जन्म से संबंधित प्रतिवेदनों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निजी अस्पतालों में हो रहे बच्चों के जन्म की पूरी जानकारी संधारित करने का निर्देश दिया। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सहियाओं, आंगनबाड़ी

सेविकाओं तथा सहायिकाओं आदि के माध्यम से ग्रामीणों को बच्चों के नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक करने एवं सभी बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर ग्रामीणों को परिवार नियोजन कार्यक्रम के उद्देश्यों के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। जिले के अलग-अलग एमटीसी केंद्रों में भर्ती कुपोषित बच्चों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आंगनबाड़ी कर्मियों के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे कुपोषित बच्चों की पहचान करने एवं उनके उपचार करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। ऑक्सीजन प्लांट के तहत अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने के संबंध में कई निर्देश दिए। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी फ्रंटलाइन वर्कर तथा हेल्थ केयर वर्कर का शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित कराने तथा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों आदि की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी