एसडीओ ने की छापेमारी, 12 ट्रैक्टर जब्त

संवाद सूत्र बरकाकाना(रामगढ़) रामगढ़ जिले अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव के विरुद्ध छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 07:06 PM (IST)
एसडीओ ने की छापेमारी, 12 ट्रैक्टर जब्त
एसडीओ ने की छापेमारी, 12 ट्रैक्टर जब्त

संवाद सूत्र, बरकाकाना(रामगढ़): रामगढ़ जिले अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव के विरुद्ध उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार की देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन, अंचल अधिकारी पतरातू शिव शंकर प्रसाद एवं ओपी प्रभारी बरकाकाना के साथ पतरातू प्रखंड अंतर्गत बरकाकाना क्षेत्र के नदी घाटों पर औचक रूप से छापेमारी की। इस दौरान मौके पर ही अवैध बालू लदा चार ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। जबकि बालू लादने के लिए खड़ी आठ अन्य खाली ट्रैक्टरों को भी जब्त किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार देर शाम बरकाकाना क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों पर की गई छापेमारी के दौरान कुल 12 वाहन संचालकों को अवैध रूप से बालू का उठाव करने का दोषी पाया गया। इसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा सभी वाहनों को जब्त करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।

....

सघन छापेमारी के बावजूद अब तक बचे हुए हैं बड़े बालू माफिया

बरकाकाना ओपी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासलन की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बालू का गोरखधंधा चल रहा है। जिला प्रशासन की ओर से लगातार होती छापेमारी के बावजूद बालू तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अबतक पुलिस के शिकंजे में नहीं आ सका है। बालू लदे वाहन पकड़े जा रहे हैं। लेकिन गोरखधंधे के पीछे छिपे बालू माफियाओं अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। बालू का स्टॉक घुटुवा बस्ती के मुंडा टोला के समीप बालू माफिया बालू स्टॉप करके ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। बरकाकाना ओपी क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर सुबह से लेकर शाम तक बालू के अवैध ट्रैक्टर लगे देखे जा सकते हैं। वहीं सड़क पर देर शाम बालू लदे हाईवा का भी परिचालन हो रहा है। मुख्य चौक-चौराहे में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच हो तो बड़े पैमाने पर इस गोरखधंधा का भंडाफोड़ हो सकता है। कई सफेदपोश चेहरे समाज के सामने आ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी