हेसालौंग में युवक की पेड़ से लटका मिला शव

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) स्थानीय हेसालौंग उरांव टोला निवासी रूना उरांव के 27 वर्षीय पुत्र का शव पेड से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 08:20 PM (IST)
हेसालौंग में युवक की पेड़ से लटका मिला शव
हेसालौंग में युवक की पेड़ से लटका मिला शव

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : स्थानीय हेसालौंग उरांव टोला निवासी रूना उरांव के 27 वर्षीय पुत्र पारस टोप्पो का संदेहास्पद अवस्था में शव सोमवार की अहले सुबह उसके घर के एक शीशम पेड़ में लटका मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही सन्नी फैल गई। शव मिलने की जानकारी मिलने पर लोगों की घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। बाद में ग्रामीणों ने गिद्दी थाना पुलिस को पेड़ पर युवक का लटका हुआ शव मिलने की जानकारी दी। इसके बाद गिद्दी थाना अवर निरीक्षक अरविद कुमार, सअनि सपन राय की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतारा गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दो-तीन दिन पहले पारस का कुछ युवकों से किसी बात को लेकर नोंक-झोक हुई थी। रविवार की देर शाम तक पारस के घर नहीं आने पर परिवार वालों ने उसकी खोजबीन करने लगे। देर रात तक जब उसका कुछ पता नहीं चला था। तब परिवार वाले गिद्दी थाना पुलिस को इसकी सूचना देने जाना चाहा तो पड़ोस के ही किसी ने पारस के गांव में होने की बात कह सूचना नहीं देने को कहा। इसके बाद सभी वापस घर आ गए थे। इधर, सोमवार को अहले सुबह एक व्यक्ति ने पारस का शव उसके घर के पीछे शीशम पेड़ पर लटका देख परिजनों को इसकी खबर दी। वहीं मृतक के पिता ने रूना उरांव ने घटना स्थल पर पहुंची गिद्दी थाना पुलिस को पुत्र के हत्या करने के लिए कुछ लोगों पर प्रेरित करने की आशंका जताई है। वहीं गिद्दी थाना प्रभारी शिव दयाल सिंह ने बताया कि प्रथम ²ष्टया में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला लग रहा है। जांच पड़ताल में मौजूद ग्रामीण व परिजनों ने एक महिला के साथ अवैध संबंध का मामला को लेकर दो-चार दिन पहले कुछ लोगों से उसका नोंक-झोक हुआ था, और कल भी उसे उन लोगों द्वारा खोजे जाने की बात कही जा रही थी। कहा कि हो सकता है कि इसी टेंशन में युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया होगा। हालांकि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि युवक का किसी ने हत्या कर उसका शव पेड़ में टांग यी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। कहा कि इस संबंध में मृतक के पिता के लिखित के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल को देखने से ऐसा लग रहा है कि युवक ने स्वयं ही फांसी लगाई है। क्योंकि पेड़ के नीचे लाल रंग की एक रस्सी और टूटी हुई मिली है। ग्रामीणों का कहना था कि युवक का अभी हाल में ही निकले होम गार्ड की बहाली में उसका चयन हो गया था। हो सकता है कि कुछ लोगों द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा था उसकी बदनामी से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया होगा।

chat bot
आपका साथी