युवक की हत्या मामले में अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) गिद्दी थाना पुलिस ने गिद्दी-नयामोड़ मार्ग के बड़का चुम्बा बरगांछ सड़क पर हादसा हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 06:57 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 06:57 PM (IST)
युवक की हत्या मामले में अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
युवक की हत्या मामले में अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी थाना पुलिस ने गिद्दी-नयामोड़ मार्ग के बड़का चुम्बा बरगांछ सड़क पर दुर्घटना में मारे गए गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी गैरेज संचालक परमेश्वर बेदिया उर्फ नंदू (40) के मामले में अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज किया है। वहीं गिद्दी थाना पुलिस ने शव को गुरुवार की पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। गिद्दी थाना प्रभारी शिव दयाल सिंह ने बताया कि बीते रात करीब साढ़े नौ बजे परमेश्वर बेदिया उर्फ नंदु व अन्य लोगों के साथ ओमनी वैन दिल्ली डीएई 2800 में करीब एक टन स्क्रैप लादकर नयामोड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान बड़का चुंबा बरगांछ के समीप सड़क पर एंबुलेंस का चक्का पंचर हो गया। नंदू वैन के पंचर हुए चक्का को बदलने के लिए जक निकाल पर बदलने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। इससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। गिद्दी थाना प्रभारी शिव दयाल सिंह ने बताया कि गैरज संचालक के मौत के मामले में अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कहा कि एंबुलेंस में रखा गया स्क्रैप के बारे में उसका गैरेज होने के कारण परिजनों से वैध कागजात की मांग की जाएगी। अगर वैध कागजात नहीं मिलता है तो सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों से लोहा की पहचान कराकर चोरी का होने पर कानून संवत कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुर्घटना में नंदु की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद एसकी पत्नी प्रतिभा देवी, दो पुत्री नंदनी कुमारी व रजनी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था।

--

वाशरी कॉलोनी में गैरज चलता था परमेश्वर

परमेश्वर बेदिया मुहआटोला बस्ती लपंगा थाना भदानीनगर रामगढ़ का रहने वाला है। करीब 90 के दशक से वाशरी कॉलोनी में आकर रहने लगा था। वहीं वाशरी कॉलेनी में एक गैरज खोलकर वेल्डिग व गाड़ी मरम्मत करने के रूप में मिस्त्री का काम करता था। सूत्रों की माने तो वह 2010 के दशक में एक पिकअप वैन लिया था। उस वक्त वह लोहा चोरों के साथ मिलकर सीसीएल क्षेत्र से लोहा चोरी का माल पिकअप वैन से टपाने का कार्य करता था। सूत्रों की माने तो इधर एक बार फिर चोरी-छीपे लोहा चोर बंद गिद्दी वाशरी से स्क्रैप टपाने का कार्य चालु किया था। यह बात तब सामने आई जब कुछ दिन पहले ही वाशरी सुरक्षा कर्मियों ने लोहा चोर को खदेड़कर चोरी गया स्क्रैप बरामद किया था। इसके बाद वाशरी प्रबंधन ने साइडिग सड़क पर सालों से पड़े स्क्रैप को अंदर करवा दिया था। उधर सूत्र बता रहे है कि नंदु सेकेंड हेंड ओमनी वैन में बना एंबुलेस कुछ माह पूर्व ही खरीदा था और गैरेज के कार्य में उसका उपयोग करता था।

chat bot
आपका साथी