विस्थापित गांवों में प्रबंधन करे विकास

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) मा‌र्क्सवादी समन्वय समिति व बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने संयुक्त रूप से छह सूत्री मांग को लेकर रेलीगढ़ा पीओ कार्यालय में गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:49 PM (IST)
विस्थापित गांवों में प्रबंधन करे विकास
विस्थापित गांवों में प्रबंधन करे विकास

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : मा‌र्क्सवादी समन्वय समिति व बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने संयुक्त रूप से छह सूत्री मांग को लेकर रेलीगढ़ा पीओ कार्यालय में गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मिथिलेश सिंह, देवचंद महतो, राजेंद्र गोप, धनेश्वर तुरी व आरडी मांझी ने कहा कि रेलीगढ़ा रोड सेल में 248 दंगल के मजदूर, विस्थापित समेत प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हजारों मजदूर जूड़े हुए हैं। केंद्र सरकार ने रोड सेल में पेलोडर लोडिग चालू कराकर मजदूरों का रोजगार छीनने का कार्य किया है। उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से रोड सेल में पेलोडर लोडिग बंद कर ई-ऑक्शन के तहत डीओ मंगाकर मजदूरों को रोजगार देने का कार्य करने की मांग की। उन्होंने प्रबंधन को चेताया कि उनकी मांगों पर अविलंब पहल नहीं हुआ तो मासस व बीसीकेयू मजदूर हित को देखते हुए आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सभा के पश्चात एक प्रतिनिधि मंडल पर प्रबंधन को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें ई-ऑक्शन में अधिकाधिक डीओ मंगाकर 248 दंगल के मजदूरों द्वारा हाथ लोडिग कराया जाए, रेलीगढ़ा कांटा घर के लेकर कोयला डिपो तक ट्रकों के आने-जाने का रोड दुरूस्त करने, कोलियरी से उत्पादित कोयला में मिट्टी-पत्थर मिलाकर गिराया जाता है उसमें सुधार किया जाए, कोलियरी से हुए विस्थातिप गांव बसकुदरा, बसरिया में सड़क, बिजली, पेयजल की व्यवस्था करने, कार्यस्थल पर मजदूरों के लिए पीने का पानी व शेड की व्यवस्था करने, रेलीगढ़ा कोलियरी को निरंतर चालू रखने के लिए सीटीओ लेने की प्रक्रिया शुरू कर देना शामिल है। सभा की अध्यक्षता मासस डाड़ी प्रखंड अध्यक्ष सुंदरलाल बेदिया ने की। मौके पर अमृत राणा, धनु महतो, कैलाश महतो, बहादुर बेदिया, आशाराम बेदिया, मनीष किस्कू, तुलसी मांझी, जगदीश महतो, चंमन गंझू, अरविद कुमार, अशोक उरांव, रामप्रसाद मांझी, सुरेंद्र मांझी, कशराय मांझी, ललीत महतो, जैनुल अंसारी, इस्लाम अंसारी, मनीष यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी