गृह रक्षा वाहनी के अभ्यर्थियों ने जिप सदस्य को ज्ञापन सौंप न्याय दिलाने की लगाई गुहार

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) डाड़ी प्रखंड के गृह रक्षा वाहनी के अभ्यर्थियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञ्‍

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:33 PM (IST)
गृह रक्षा वाहनी के अभ्यर्थियों ने जिप सदस्य को ज्ञापन सौंप न्याय दिलाने की लगाई गुहार
गृह रक्षा वाहनी के अभ्यर्थियों ने जिप सदस्य को ज्ञापन सौंप न्याय दिलाने की लगाई गुहार

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : डाड़ी प्रखंड के गृह रक्षा वाहनी के अभ्यर्थियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोमवार को डाड़ी भाग वन जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुमार सिंह को सौंपा है। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में कहा है कि गृह रक्षा वाहनी की बहाली में प्रखंड के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। बहाली के लिए दिए गए नियम के विरूद्ध अभ्यर्थियों का चयन किया गया। नियम में प्रखंड का ही अभ्यर्थी होना बताया गया था। परंतु चयन के लिए मेघा सूची जारी की गई है उसमें डाड़ी प्रखंड की बहाली में दूसरे प्रखंड के लोगों का चयन किया गया है। जबकि प्रखंड के लोगों को अयोग्य बता दिया गया है। बताया कि डाडी प्रखंड में 48 लोगों की बहाली थी। इसमें डाडी प्रखंड से ही लोगों को लेना था। लेकिन ऐसा नहीं करके 19 डाडी प्रखंड और बाकि शेष 29 का दुसरे प्रखंड के लोगों का चयन हुआ है। इसमें दो ऐसे लोगों का चयन हुआ है जिनका सिर्फ मेरिट लिस्ट में रोल नंबर है नाम नहीं है। साथ ही कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका कम नंबर आया है और उनका चयन हो गया पर ज्यादा नंबर लाने वाले डाडी प्रखंड के अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों ने जिप सदस्य से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले को गंभीरता से पढ़ा और कहा कि प्रखंड के अभ्यर्थियों का मांग जायज है। कहा कि दनकी समस्याओं का समाधान करने का भरपुर प्रयास करेंगे। सर्वप्रथम मामले को हजारीबाग सांसद को मिलकर अवगत कराएंगे। साथ ही हजारीबाग उपायुक्त, हजारीबाग आरक्षी अधीक्षक व पुलिस महानिदेशक से मिलकर इस भ्रष्टाचार का उदभेदन करने की मांग करेंगे। गुहार लगाने वालों में अर्जुन बेदिया, भागीरथ बेदिया, मो. तकवीम, मनु महतो, कुदन बेदिया, पवन बेदिया, कुलदीप महतो, राहुल महल6ी, राजकुमार महतो, बादल कुमार, अंकित बेदिया, छोटू बेदिया आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी