कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का अव्वल प्रदर्शन

संवाद सूत्र वेस्ट बोकारो (रामगढ़) जैक के मैट्रिक की परीक्षा में कोयलांचल और ग्रामीण क्षे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:23 PM (IST)
कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का अव्वल प्रदर्शन
कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का अव्वल प्रदर्शन

संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो (रामगढ़): जैक के मैट्रिक की परीक्षा में कोयलांचल और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का अव्वल प्रदर्शन रहा। डा. बीआर आंबेडकर हाईस्कूल के बच्चों ने जैक दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यहां भी छात्राएं अव्वल रहीं। प्रीति कुमारी ने 80.20 प्रतिशत की दर से 401 प्राप्तांक अर्जित कर विद्यालय टॉपर बनी। जबकि भाविका कुमारी ने 77.40 प्रतिशत, ़खुशबू कुमारी ने 73.20, मेराज अंसारी ने 77.40, काजल कुमारी ने 72, रईस अंसारी ने 71.60, सुमित कुमार ने 71.40, विकास कुमार व मो. शाहबा•ा अंसारी ने 71 तथा रिया कुमारी में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप टेन में जगह पक्की कर ली।

-----

बड़गांव स्थित आदर्श मध्य/उच्च विद्यालय में कुल 62 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुये थे। जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी हांसिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। जहां आलोक कुमार 90.6त्‍‌न अंक लॉकर विद्यालय टॉपर रहे तो वहीं 89.4त्‍‌न अंक लाकर सपना कुमारी दूसरी टॉपर और 89त्‍‌न अंक लाकर सुरुचि वर्मा तीसरी टॉपर बनीं। वहीं सोनू कुमार को 88.4त्‍‌न अंक, विक्की कुमार को 88त्‍‌न अंक, आर्यन कुमार को 87. 4त्‍‌न अंक, अमृता कुमारी को 87त्‍‌न अंक, संजना कुमारी को 87.4त्‍‌न अंक, श्रृष्टी कुमारी 84.6त्‍‌न अंक, गौतम कुमार 84.6त्‍‌न अंक लाकर विद्यालय के टॉप टेन टॉपर्स रहे। विद्यालय के प्राचार्य सुमेश्वर महतो ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना की।

----------------------

जय भारत विद्या केंद्र बड़गांव के विद्यार्थियों ने लहराया परचम--

झारखंड अधिविध परिषद रांची के जारी मैट्रिक परीक्षाफल में बड़गांव के जय भारत विद्या केंद्र के छात्र-छात्ओं ने परचम लहराया है। जय भारत विद्या केंद्र के कुल 93 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें छात्रा ब्यूटी कुमारी ने 91त्‍‌न प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय की टॉपर रही। वहीं लक्ष्मी कुमारी ने 90.8त्‍‌न, स्वाती कुमारी ने 90त्‍‌न अंक, कोमल कुमारी 90त्‍‌न अंक, कोमल मालाकार 90त्‍‌न अंक, स्वीटी कुमारी 90त्‍‌न अंक, संध्या कुमारी 89.8त्‍‌न अंक, सादगी कुमारी 89.8त्‍‌न अंक, बादल कुमार ठाकुर 89.6त्‍‌न अंक अर्जित कर टॉप टेन की सूची में अपनी जगह बनाई। सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी परीक्षा उत्तीर्ण किया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नागेश्वर प्रसाद मेहता ने सभी छात्र छात्राओं को सफलता की बधाई दी है। ---------------------

बिरसा विद्या आश्रम सोनडीहा के सभी विद्यार्थी रहे सफल--

झारखंड अधिविध परिषद के घोषित परीक्षा परिणाम में बिरसा विद्या आश्रम सोनडीहा के सभी छात्र छात्राओं ने सफलता हांसिल की है। परीक्षा में विद्यालय के कुल 14 विद्यार्थी शामिल हुए थे। श्रवण कुमार 403 अंक लाकर विद्यालय के टॉपर रहे। वही द्वितीय स्थान पर अंगित कुमार 402 अंक, तृतीय स्थान पर उत्तम कुमार 399 अंक, चतुर्थ स्थान पर सुमन कुमार 391 अंक, पांचवें स्थान पर काजल कुमारी 391 अंक लाकर विद्यालय में टॉपर्स रहे। विद्यालय के प्राचार्य लिलेश चौधरी ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी