भैरवी की धार में समाया छिलका पुल

संवाद सूत्र रजरप्पा(रामगढ़) पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण रजरप्पा मंदिर प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:22 PM (IST)
भैरवी की धार में समाया छिलका पुल
भैरवी की धार में समाया छिलका पुल

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र के दामोदर नद उफान पर है। दामोदर नद का जलस्तर रात से लगातार बढ़ने के कारण तांत्रिक घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। दामोदर का पानी छिन्नमस्तिके मंदिर के उत्तरी भाग स्थित मुंडनशाला के करीब पहुंच गया है। वही भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी से छिलका पुल डूबा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पतरातू डैम का फाटक खोले जाने के बाद दामोदर अपना रौद्र रूप भी दिखा सकता है। इस संभावना के बाद नदी के किनारे के दुकानदारों ने अपना अपना दुकान समेटना शुरू कर दिया है। इधर, दामोदर भैरवी संगम स्थल पर पानी के तेज बहाव और जलस्तर बढ़ने के बाद छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति ने लोगों को अलर्ट करते हुए बेवजह नदी के किनारे नहीं जाने की अपील किया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने इलाके के नदी नालों को जलमग्न कर दिया है। दामोदर के उफनाने से नदी के किनारें की कई दुकानें जलमग्न हो गई है। हलांकि किसी प्रकार की जानमाल की क्षति की खबर नहीं है।

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश

इधर पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से रजरप्पा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश के कारण सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश गुरुवार को भी दिनभर जारी रहा। जिसके कारण दिनभर आसमान में सूरज नजर ही नहीं आया। बारिश के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे। वही लगातार बारिश के कारण खेतों में लबालब पानी भर आया है। ऐसी स्थिति में किसान जल्द से जल्द धन रोपनी का कार्य करने में लगे हुए है।

chat bot
आपका साथी