कारगिल विजय दिवस के अमर बलिदानियों को किया गया नमन

संवाद सूत्र भुरकुंडा (रामगढ़) कारगिल युद्ध के 22वें विजय दिवस के अवसर पर कोल कंपनी भुर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:26 PM (IST)
कारगिल विजय दिवस के अमर बलिदानियों को किया गया नमन
कारगिल विजय दिवस के अमर बलिदानियों को किया गया नमन

संवाद सूत्र, भुरकुंडा (रामगढ़) : कारगिल युद्ध के 22वें विजय दिवस के अवसर पर कोल कंपनी भुरकुंडा निवासी वर्तमान में बॉर्डर पर तैनात कारगिलियन सूबेदार एचएन यादव के आवास पर सोमवार को वीर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत सूबेदार एचएन यादव की पत्नी सीमा देवी व पुत्र प्रशांत यादव ने पूजा-अर्चना व हवन कर अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वीर शहीदों को अमर जवान शहीद स्मारक के समक्ष क्षेत्रवासियों द्वारा श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। मौके पर आजसू के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चैधरी ने कहा कि देश के वीर जवानों की बदौलत ही हमारी सरहदें व हम सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात जवान अपना सबकुछ छोड़ देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर कर देते हैं। ज्ञात हो कि मई 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठी सैनिकों ने कारगिल की 18 हजार फीट उंची चोटियों पर कब्जा जमा लिया था। अपने देश की सीमा को सुरक्षित रखने के लिए सेना के जवानों ने करीब दो माह चले युद्ध में दुश्मनों को खदेड़ दिया। जिसके बाद से 26 मई को प्रत्येक वर्ष कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। भदानीनगर कोल कंपनी निवासी सूबेदार एचएन यादव ने भी कारगिल युद्ध में बेहतर ढंग से अपनी भूमिका निभाते हुए मस्को घाटी से लेकर तोलोलिग की पहाड़ियों में चले ऑपरेशन में दुश्मनों के दांत खट्टे किए थें। वर्तमान में सूबेदार एचएन यादव देश की रक्षा के लिए सरहद में तैनात हैं। मौके पर भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पार्षद डॉली देवी, गिरधारी गोप, रमेश यादव, पंसस सीमा मुखर्जी, रेणुका देवी, दिलीप दांगी, सरोजकांत झा, गिरधारी गोप, बैजनाथ कुमार, प्रभाष दास, रमेश प्रसाद यादव, सुरेन्द्र यादव, रॉबिन मुखर्जी, अनिल पासवान, रामकिशुन पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी