सूची से हटा नाम, ग्रामीणों ने किया विरोध

संवाद सूत्र बरकाकाना(रामगढ़) केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:13 PM (IST)
सूची से हटा नाम, ग्रामीणों ने किया विरोध
सूची से हटा नाम, ग्रामीणों ने किया विरोध

संवाद सूत्र, बरकाकाना(रामगढ़): केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वही अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसे कई गरीब परिवार आवास योजना का लाभ से वंचित हो रहे हैं। कुछ इसी तरह का मामला पतरातू प्रखंड के अंतर्गत आने वाले दुर्गी पंचायत में सोमवार को देखने को मिला। दुर्गी पंचायत के मुखिया मुन्नी देवी ने बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लाभुकों को दिए जाने को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में ग्रामीणों द्वारा मनरेगा में काम करने वाले मजदूर तबके के कुल 97 लोगों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए नामों का अनुशंसा करते हुए प्रखंड कार्यालय को भेजा गया। लेकिन प्रखंड कार्यालय द्वारा छटनी के नाम पर 48 लोगों का नाम सूची से बगैर किसी तरह की जानकारी दिए ही हटा दी गई। बाकी बचे लोगों में पांच लोगों का आवास योजना का लाभ दिया गया। इसके अलावा बाकी बचे लोगों का कागजात की जांच किए जाने के पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का बात प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों द्वारा बताया गया। मनरेगा के मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ से वंचित किए जाने से ग्रामीणों ने विरोध किया गया। जबकि ग्रामीण समीना खातू, अतीत हुसैन, शबाना खातून व हसीना खातून सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों की अनदेखी के कारण गरीब तबके के लोग सरकारी लाभ पाने से वंचित हो रहे हैं। अगर लाभुकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाती है, तो ग्रामीणों के साथ पतरातु प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के साथ भूख हड़ताल तक किया जाएगा।

इस संबंध में पतरातू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवव्रत पाठक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के दौरा में शामिल होने के कारण इस वक्त कुछ भी नहीं बताया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी