कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना जरूरी : बीडीओ

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) डाड़ी प्रखंड में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए छह स्थ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:55 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना जरूरी :  बीडीओ
कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना जरूरी : बीडीओ

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : डाड़ी प्रखंड में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए छह स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग तथा सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय द्वारा टीकाकरण शिविर लगाया गया। जहां 18 प्लस व 45 प्लस के 664 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका दिया गया। जबकि टोंगी में 65 लोगों का कोरोना जांच कराया। इस दौरान डाड़ी बीडीओ संतोष गुप्ता ने सीसीएल गिद्दी अस्पताल व गिद्दी ग पंचायत सचिवालय में टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। इसके अलावे उपस्वास्थ केंद्र डाड़ी का भी जायजा किया। बीडीओ ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए शतप्रतिशव लोगों को कोविड वैक्सीन लेना आवश्यक है। कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि टीका की कमी की बात जा सामने आ रही है। उसे दूर कर सहजता से लोगों को टीका उपलब्ध कराया जाए। ताकि दोनों डोज लोग समय से लगा लें। उन्होंने सीसीएल गिद्दी अस्पताल के स्ट्रक्चर को देख कोरोना की तीसरी लहर से लोगों के बचाव के लिए अस्पताल में कोविड सेंटर बनाने की बात कही। इस सवाल को आगामी 27 को जिला में होने वाली बैठक में उठाने की बात कही। कहा कि गिद्दी अस्पताल में अगर दस बेड का आक्सीजन युक्त कोविड सेंटर बन जाने से जहां क्षेत्र के सक्रंमित लोगों को प्राथमिक स्तर पर उपचार मिलने से राहत मिलेगी। गिद्दी अस्पताल में टीका लेने वाले की भीड़ देख आगे से वैक्सीन की संख्या ज्यादा उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। स्वास्थ मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि गिद्दी अस्पताल में 18 प्लस 37 व 45 प्लस 51, हुआग में 18 प्लस 54 व 45 प्लस 12, डाड़ी में 18 प्लस 63 व 45 प्लस 46, टोंगी में 28 प्लस 158 व 45 प्लस 53, गिद्दी ग में 18 प्लस 75 व 45 प्लस 38, कोदवे में 18 प्लस 46 व 45 प्लस 31 लोगों को पहला व दूसरा डोज दिया गया है। मौके पर डाक्टर एमपीडब्लू एएनएम, बीटीटी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी