अब नदियों के हवाले नहीं होंगे चढ़े हुए पष्प

संवाद सूत्र रजरप्पा(रामगढ़) सिद्धपीठ रजरप्पा स्तिथ मा छिन्मस्तिके मंदिर में पूजा अर्चना के बाद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:32 PM (IST)
अब नदियों के हवाले नहीं होंगे चढ़े हुए पष्प
अब नदियों के हवाले नहीं होंगे चढ़े हुए पष्प

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : सिद्धपीठ रजरप्पा स्तिथ मा छिन्मस्तिके मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बड़े पैमाने पर फूल और बेल पत्रों को दामोदर भैरवी नदी में बहाया जाता है। जिसके कारण नदियां प्रदूषित हो रही हैं। इस मामले को लेकर रामगढ़ एसडीओ श्रीमती कीर्ति श्री ने चितरपुर बीडीओ उदय कुमार समेत कई अधिकारियों का दल के साथ गुरुवार को रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र का दौरा कर मंदिर में इस्तेमाल होने के उपरांत पूजा सामग्रियों को नदी में प्रवाहित ना करने को लेकर चर्चा की। चितरपुर बीडीओ उदय कुमार तथा मंदिर न्याय समिति के प्रतिनिधियों के साथ बात की। एसडीओ कीर्ति श्री ने पूजा सामग्रियों के उचित प्रबंधन की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश चितरपुर बीडीओ तथा मंदिर न्याय समिति को दिया। मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान चढ़ाए गए फूल बेलपत्र के कारण यहां के दोनों नदियां दामोदर और भैरवी प्रदूषित हो जाती है। परंतु अब नदियों में पाए जाने वाले फुल बेलपत्र से अगरबत्ती बनाने की योजना है। इसके लिए राज्य सरकार ने एक प्रस्ताव मांगा है। रिसाइक्लिग के लिए प्लांट लगाने के लिए जगह की तलाश की जा रही है। जगह मिलने के साथ ही रिसाइक्लिग प्लांट लगाया जाएगा। पूजा सामग्रियों की मदद से अगरबत्ती सहित कई प्रकार की वस्तुएं बनाई जा सकती है, अगर इस पर ध्यान दिया जाएगा तो ना सिर्फ मंदिर प्रांगण बल्कि दामोदर भैरवी दोनों नदियां भी स्वच्छ रहेगी। इसके अलावे उन्होंने दोनों नदियों के किनारे बांस बल्ली से बनाए गए दुकानों को हटाने तथा सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का निर्देश भी दिया गया है। इससे पूर्व न्यास समिति के साथ विचार-विमर्श के बाद उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। क्योंकि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि एक जुलाई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दी गई है। इस कारण मंदिर फिलहाल बंद रहेगा, लेकिन मंदिर खुलने पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं सहित सभी लोगों को मास्क पहनना एवं शारिरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। इस दौरान एसडीओ ने मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के साथ मंदिर प्रांगण, बली स्थल, फूल प्रसाद की दुकानों, क्यू कॉम्प्लेक्स एवं भैरवी-दामोदर नदी के तट सहित पूरे मंदिर क्षेत्र का दौरा किया। मौके पर एसडीओ कृतिश्री जी के अलावा चितरपुर बीडीओ सह सीओ उदय कुमार, सीआई डा राज शेखर, रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार, मंदिर ओपी प्रभारी सतेंद्र शर्मा और न्याय समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा, सचिव सुभाशीष पंडा, वरिष्ठ पुजारी अजय पंडा और स्थानीय दुकानदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी